गुरुग्राम: 24 जून 2023 – श्रीमती पुलिस आयुक्त महोदया, गुरुग्राम के दिशा-निर्देशन/आदेशानुसार गुरुग्राम पुलिस द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस (26 जून) के अवसर पर “नशा मुक्त भारत” जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इस विशेष जागरूकता अभियान/पखवाड़ा को दिनांक 12 से 26 जून तक चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत गुरुग्राम पुलिस द्वारा आज दिनांक 24 जून 2023 को गुरूग्राम में विभिन्न स्थानों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को नशा मुक्ति के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

लोगों को जागरूक करने के उदेश्य से इस विशेष जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 24.06.2023 को गुरुग्राम जिले की सभी चारों पुलिस जोनों के सभी DCsP, ACsP, थाना प्रभारियों व पुलिस चौकी इंचार्जों द्वारा अपनी पुलिस टीमों के साथ विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में लोगों को आमंत्रित करके विशेष तौर पर युवाओं को नशा मुक्ति सम्बन्धित विडियो क्लिप दिखाकर, वॉल प्रिंटिंग/पोस्टर्स के माध्यम से तथा व नशे के दुष्प्रभाव/दुष्परिणामों की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।

श्री अभिमन्यु लोहान HPS, सहायक पुलिस आयुक्त सदर, गुरुग्राम व निरीक्षक वेद प्रकाश प्रबन्धक थाना सदर, गुरुग्राम द्वारा अपनी पुलिस टीम के साथ कैंडर कमर्शियल बिल्डिंग, विपुल ग्रीन सोसायटी में, निरीक्षक जितेंद्र कुमार प्रबन्धक थाना सैक्टर-56 B-ब्लॉक, सैक्टर-57 में नशा मुक्ति सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित करके नशे के दुष्परिणामों व नशे से मुक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।

श्री विकास कौशिक HPS, सहायक पुलिस आयुक्त डी.एल.एफ, गुरुग्राम द्वारा यू ब्लॉक डी.एल.एफ फेस-3 में, निरीक्षक दिनेश कुमार प्रबन्धक थाना DLF फेस-1 द्वारा सिकंदरपुर मार्किट में, निरीक्षक संजीव कुमार प्रबन्धक थाना DLF फेस-2 द्वारा सी.ए. मार्किट गेट नम्बर 1 व 2 पर दीवारों पर नशा के विरुद्ध पेंटिग बनाकर, निरीक्षक दिनकर प्रबन्धक थाना DLF फेस-3 द्वारा यू-ब्लॉक मार्किट DLF फेस -3, गुरूग्राम में, निरिक्षक दीपक कुमार प्रबन्धक थाना सुशान्त लोक द्वारा व्यापार केन्द्र गुरूग्राम्र में विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से नशा से होने वाले दुष्परिणाम/दुष्प्रभाव की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।

डॉ. कविता HPS, सहायक पुलिस आयुक्त पूर्व, गुरुग्राम द्वारा एम.जी.एफ. मेट्रोपॉलिश मॉल एम.जी.रोड़ गुरुग्राम, सिलोखरा व गलेरिया मार्किट में, निरीक्षक सुरेंद्र कुमार प्रबन्धक थाना सैक्टर-40 द्वारा सैक्टर-31 की मार्किट में, निरीक्षक पवन मलिक प्रबन्धक थाना सैक्टर-29 द्वारा एम.जी.एफ. मेट्रोपॉलिश मॉल में नशे के दुष्प्रभाव/दुष्परिणाम और नशे की लत से ग्रस्त लोगों के पुनर्वास व नशा मुक्ति सम्बन्धि जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।

थाना खेड़की दौला की पुलिस टीम ने कासाबिला सोसायटी व सैक्टर-82 में, थाना सैक्टर-37 की पुलिस टीम ने मोहम्मदपुर झाड़सा, मैट्रिक्स कम्पनी, नरसिंहपुर, जे.बी.कम्पनी., खांडसा व नजदीक हीरो होन्डा चौक पर, थाना मानेसर की पुलिस टीम ने नाहरपुर, सैक्टर-1, मानेसर, भीम वाटिका, राजकीय स्कूल नाहरपुर, कुकडौला व पंचगांव में, थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर की पुलिस टीम ने लेबर चौक पर, थाना पटौदी की पुलिस टीम ने मेन मार्किट हेलीमंडी व श्रीराम चौक हेलीमंडी में तथा थाना फरूखनगर की पुलिस टीम द्वारा गाँव जुड़ोला में जाकर लोगों को नशा मुक्ति सम्बन्धित विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।

इस विशेष अभियान ले तहत गुरुग्राम जिले की सभी पुलिस जोनों की अलग-अलग पुलिस टीमों ने विभिन्न स्थानों पर जाकर नशा मुक्त भारत अभियान को सफल व अधिक प्रभावी बनाते हुए लोगों को नशे के दुष्प्रभाव/दुष्परिणाम और नशे की लत से ग्रस्त लोगों के पुनर्वास व नशा मुक्ति संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया। यह जागरूकता अभियान 26 जून 2023 तक नियमित व प्रभावी रूप से चलाया जाएगा।

error: Content is protected !!