पंकज डावर ने जलभराव वाले स्थानों का किया दौरा
-आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर जलभराव में फंसे लोगों को पहुंचाई मदद
कहा प्रशासन सिर्फ फाइलों में कर रहा कार्य, इस सरकार ने जमीन पर कोई कार्य नहीं किया
जलभराव से निपटने वाले पैसे में हो रहा भारी भ्रष्टाचार

गुड़गांव 25 जून – रविवार को शहर में हुई कई घंटे की बारिश के बाद हालात इतने बिगड़ गए कि कई कालोनियों में लोगों के घरों के अंदर तक पानी घुस गया, जलभराव की समस्या के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, जलभराव की समस्या को उजागर करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर ने अपने साथियों संग आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर पहुंचकर लोगों को मदद पहुंचाने का प्रयास किया, इस मौके पर उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को आड़े हाथों लिया और कहा कि अधिकारी सिर्फ कागजों और फाइलों में काम कर रहे हैं, इस सरकार में धरातल पर कोई भी काम नहीं हो रहा है,
पंकज डावर ने कहा कि यहां बरसात के बाद जो बाढ़ आ रही है इसका एक ही कारण है भ्रष्टाचार चरम पर है, जो पैसा जलभराव की समस्याओं से निपटने के लिए पास होता है, भ्रष्टाचारी लोग उस पैसे को खा जाते हैं और जो कार्य जमीन पर होना रहता है वह कार्य कागजों तक ही सीमित रह जाता है, यही कारण है कि जलभराव की समस्या से गुरुग्राम के लोगों को निजात नहीं मिल रहा है,

पंकज डावर ने कहा कि जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम की ओर से हर वर्ष सैकड़ों करोड़ रूपए का बजट बनाया जाता है, हर साल जल निकासी की व्यवस्था के लिए नगर निगम सैकड़ों करोड़ रुपए पानी की तरह बहा रहा है, लेकिन जनता के टैक्स का पैसा कहा जा रहा है किसी को कुछ पता नहीं,

पंकज डावर ने कहा कि निगम के अधिकारी जल निकासी को रोकने के लिए जो काम करते हैं वह सिर्फ कागजों तक सीमित रहता है, निगम अधिकारी अगर काम करते तो भाजपा सरकार के 9 साल के शासन काल में अब तक बहुत सी समस्याएं दूर हो चुकी होती, यहां नेशनल हाईवे हो या राज्य को जोड़ने वाली सड़कें सभी सड़कों पर जलभराव की समस्या से लोगों को परेशान होता देखा जा सकता है, इसके अलावा रिहाइश क्षेत्रों की बात करें तो यहां के पास इलाके हो या पुराने शहर की कॉलोनीया हो, जब भी बारिश आती है समस्या उसके साथ आकर खड़ी हो जाती है, समस्या बड़ी होने के बाद यहां के अधिकारी और सरकार में बैठे नेता भी आते हैं और बड़े-बड़े वादे करके चले जाते हैं, समस्या को दूर करने के लिए जो कार्य होने चाहिए होते हैं वह लोग भूल जाते हैं,

नगर निगम आम जनता के टैक्स का पैसा आखिर कहां दुरुपयोग कर रहा है, आखिर यह समस्याएं हर वर्ष पैदा होती है फिर भी निगम के अधिकारी इसे दूर करने पर कार्य क्यों नहीं करते, अगर कार्य करते हैं तो जवाबदेही तय क्यों नहीं करते, पंकज डावर ने कहा कि जलजमाव को लेकर बहुत सी समस्याएं हैं जिस पर जांच होनी चाहिए और जिन क्षेत्रों में अधिक जलभराव होता है उन क्षेत्रों के अधिकारियों पर जवाबदेही तय करनी चाहिए जिससे जनता की समस्याओं को दूर करने में सफलता मिल सके,इस मौके पर पंकज डावर के साथ महेंद्र राठी,परविंदर कटारिया,गौरव शर्मा, कुशल योगी,विनोद कुमार,गुरिंदरजीत सिंह,मनोज आहूजा,राहुल शर्मा,दिनेश कुमार,अरूण,दीपक राजपूत आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!