गुरुग्राम: 23 जून 2023 – गुरुग्राम पुलिस द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस (26 जून) के अवसर पर नशा मुक्त भारत जागरूकता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा यह जागरूकता पखवाड़ा/अभियान 12 जून से 26 जून तक चलाया जाएगा।

इसी जागरूकता अभियान के तहत आज दिनांक 23.06.2023 को गुरुग्राम के सभी थाना व चौकियों के एरिया में नशा मुक्ति वर्कशॉप आयोजित की गई जिसमें थाना के एरिया व आसपास के लोगों को विशेष तौर पर युवाओं को आमंत्रित करके डीसीपी, एसीपी, SHO व चौकी प्रभारी द्वारा उन्हें नशा मुक्ति सम्बन्धित विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।

इसी कड़ी में पुलिस थाना मैट्रो की पुलिस टीम ने हुड्डा व इफ्को मैट्रो स्टेशन पर, थाना DLF Ph-I की पुलिस टीम द्वारा ब्रिस्टल चौक व बंधवाड़ी गाँव में, थाना सिविल लाईन्स की पुलिस टीम ने कम्युनिटी सेंटर सैक्टर-15 पार्ट-2 में, थाना सैक्टर-10 की पुलिस टीम ने कम्युनिटी सैन्टर-10 में, थाना सैक्टर-65 की पुलिस टीम ने थाना में, बझघेड़ा थाना ने सैक्टर-109 वृक्ष लोमानी सोसायटी में, थाना पटौदी की पुलिस टीम ने हेलीमंडी कमेटी ऑफिस व फ्लिपकार्ट सांपका में, थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर की पुलिस टीम ने गाँव खोह, सैक्टर-5/6/7/8 व लेबर चौक सैक्टर-6 IMT मानेसर में तथा थाना खेड़की दौला की पुलिस टीम ने गाँव नौरंगपुर, मेपसको माउंट विला सोसायटी सैक्टर-79 में, गोदरेज एरिया व गोदरेज 101 सोसायटी में नशे के दुष्प्रभाव/दुष्परिणाम और नशे की लत से ग्रस्त लोगों के पुनर्वास व नशा मुक्ति संबंधी जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।

गुरुग्राम पुलिस के सभी पुलिस थानों/चौकियों की पुलिस टीमें नशा मुक्त भारत अभियान के तहत नियमित रूप से विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को नशा मुक्ति से सम्बंधित विस्तृत जानकारी देकर जागरूक कर रही है।

error: Content is protected !!