गुरुग्राम 22 जून। गुरुग्राम में पिछले 02 दिनों में हुई तेज बारिश के कारण नेशनल हाईवे-48 सहित विभिन्न सड़को व चौक/चौराहों पर जलभराव हो गया था, जिसके कारण सड़के क्षतिग्रस्त व सड़को पर गढ्ढे हो गए थे, जिसके कारण यातायात संचालन प्रभावित होने, ट्रैफिक जाम तथा व्हीकल्स धीमी गति से चलने जैसी परिस्थितियां उत्पन्न हो गई थी । उपरोक्त परिस्थितियों के निवारण तथा यातायात के सुगम व सुचारू संचालन के उद्देश्य से तैनात यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा अपने स्तर पर सड़क पर हुए गढ्ढो को भरकर यातयात संचालन नियमित व सुचारू किया गया। Post navigation केंद्र सरकार की नई अधिसूचना से डायरेक्ट सेलिंग उद्योग में उत्साह जिला में आज से शुरू हुए परिवार पहचान पत्र की त्रुटियां को दूर करने के विशेष शिविर, 30 जून तक रहेंगे जारी