–– पीएम मोदी जैसा गरीब मां का बेटा ही समझ सकता है गरीबों की परेशानी — दी झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा नाबार्ड के सौजन्य से माछरौली गांव में संयुक्त देयता समूहों की महिलाओं को 150 लाख रूपये ऋण के चैक वितरण समारोह में पहुंचे हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ – चैक वितरण कार्यक्रम में हरको बैंक चेयरमैन हुकुम सिंह भाटी और बैंक चेयरपर्सन नीलम अहलावत रहे मौजूद चंडीगढ़, 22 जून। गरीब मां का बेटा ही गरीबों की परेशानी को दूर कर सकता है। नौ वर्ष पहले गरीब मां का बेटा नरेंद्र मोदी देश का प्रधान बना और गरीबों व महिलाओं के दुख-दर्द को दूर करने का काम किया। पीएम मोदी ने देशभर में हर घर में रसोई गैस पहुंचाने, हर घर में नल से जल पहुंचाने, हर घर में शौचालय बनाने जैसे महिला सशक्तिकरण के कार्य किए। पीएम मोदी के आह्वान पर नाबार्ड ने गरीब परिवार की महिलाओं के संयुक्त देयता समूह बनाकर लोन योजना शुरू की ताकि हमारी बहन-बेटियां बैंक से लोन लेकर अपना रोजगार शुरू कर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। हरियाणा भाजपा अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने बादली हलके के गांव माछरौली में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि दी झज्जर केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा संयुक्त देयता समूह की 300 महिलाओं को 150 लाख रूपये के चैक वितरित करते हुए यह बातें कही। चैक वितरण समारोह को बतौर विशिष्ट अतिथि हरको बैंक चेयरमैन हुकुम सिंह भाटी और कार्यक्रम की अध्यक्षा बैंक चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने भी संबोधित किया। धनखड़ ने कहा कि केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार ने पिछले नौ वर्षों में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित किए हैं। महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार पर विशेष फोकस रहा है। धनखड़ ने कहा कि वर्ष 2014 से पहले बादली हलके में कोई उपमंडल, तहसील या ब्लॉक नहीं था। केवल झूठी चौधर का नारा चलता था। बिना अधिकारियों के काम नहीं होते थे। बहादुरगढ़, झज्जर के चक्कर काटने पड़ते थे। वर्ष 2014 में बादली हलके में कमल खिला और भाजपा ने बादली हलके के मान सम्मान को बढ़ाते हुए कैबिनेट मंत्री का पद दिया। बादली में उपमंडल बना, तहसील व ब्लॉक बना। माछरौली को भी ब्लॉक बनवाया। अब हलके में काम करने के लिए एसडीएम ,तहसीलदार और दो-दो बीडीपीओ हैं। कुलाना में महिला कॉलेज बना। मॉडल संस्कृति स्कूल बनवाए। धनखड़ ने कहा काम सरकार में साझीदार होने से होते हैं। कार्यक्रम में पहुंचने पर खंड माछरौली की सरदारी द्वारा हरियाणा भाजपा अध्यक्ष का पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया। हरको बैंक चेयरमैन समय सिंह भाटी ने कहा कि मोदी – मनोहर सरकार और प्रदेश अध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ की जनहित सोच की बदौलत अंतिम व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने का लक्ष्य है। जिससे महिलाएं अपना छोटा-मोटा स्वयं का कार्य शुरु करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हो सके। कार्यक्रम की आयोजक एवं अध्यक्षा दा झज्जर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की चेयरपर्सन नीलम अहलावत ने कहा कि जिले में फिलहाल महिलाओं के 300 संयुक्त देयता समूह कार्य कर रहे हैं। नाबार्ड की मदद से सेंटर कॉपरेटिव बैंक झज्जर द्वारा अभी तक लगभग 1400 महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए सात करोड़ 28 लाख रूपये की धनराशि का लोन दिया गया है । बड़ी बात यह है कि शत-प्रतिशत महिलाओं द्वारा समय पर लोन बैंक में लौटाया जा रहा है। उन्होंने मुख्य अतिथि धनखड़ और विश्ष्टि अतिथि भाटी के समक्ष 500 और संयुक्त देयता समूह मंजूर करने की मांग रखी। उन्होंने कहा कि नाबार्ड से बात कर यह मांग पूरी करवाई जाएगी। -कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही मौजूदगी इस अवसर पर पूर्व आयुक्त दिनेश शास्त्री, लोकसभा संयोजक आनंद सागर, जिप चेयरमैन कप्तान सिंह बिरधाना, डीजीएम नाबार्ड अभिमन्यु मलिक, महाप्रबंधक संजय हुड्डा,विनोद भटेड़ा, भीष्मपाल,तेजपाल लुहारी, धमेंद्र बीडीसी चेयरमैन, मोनू वाइस चेयरमैन,जोगेंद्र अहलावत, राजवीर देशवाल,इंदु देवी सरपंच, जितू पूर्व सरपंच माछरौली,सहित आस-पास गांवों के सरपंच, और गणमान्य लोग मौजूद रहे। Post navigation मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई एचपीपीसी व डीएचपीपी की बैठक में दी गई 146 करोड़ रुपये से अधिक की खरीद व कॉन्ट्रैक्ट को मंजूरी किसानों के लिए धान की पराली को आय के स्रोत में बदलने के लिए हरियाणा उठा रहा है ठोस कदम – मुख्य सचिव