दो युवकों के द्वारा की गई फायरिंग में एक की हो गई मौत फायरिंग किए जाने के कारण तीन युवकों को गोली लगना पाया गया वाइन कांट्रेक्टर ने पुलिस को बताया ठेका नहीं लेने की दी गई थी धमकी फतह सिंह उजाला गुरुग्राम 17 जून । 16 जून को समय करीब 08:30 बजे सांय पंचगांव चौक के पास स्थित डिस्कवरी वाइन शॉप पर 2 युवकों ने फायरिंग की थी।पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुँची, जहां पर 03 व्यक्तियों को गोली लगना पाया गया। जिनमें से संदीप नामक व्यक्ति की गोली लगने के कारण मौत हो गई थी जबकि देशराज शर्मा व राजेन्द्र प्रसाद नामक व्यक्तियों को गायक होने पर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया था। वाईन शॉप/ठेके के मालिक ने पुलिस टीम ने बतलाया कि एक सप्ताह पहले उसके व उसके भाई को फोन पर “ठेका उनके नाम कराने व ठेका नाम नही कराने की सूरत में अन्जाम भुगतने” मैसेज करके धमकी दी गई थी परन्तु इस बारे वाईन शॉप के मालिक की तरफ से कोई सूचना पुलिस नहीं दी थी।थाना मानेसर, में इस संदर्भ में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को काबू करने हर संभव प्रयास किए जा रहे है। इस अभियोग को सफल बनाने के लिए गुरुग्राम पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमें गठित की गई है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा उपरोक्त वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले को 50 हजार रुपयों का ईनाम देने की घोषणा की गई है। सूचना देने वाले का नाम व पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाएगी। Post navigation स्विमिंग चैंपियनशिप में चैंपियंस एक्वाटिक्स अकादमी ने जीती ओवरऑल ट्रॉफी गुरुग्राम पुलिस द्वारा बेहतर तालमेल के लिए पुलिस-पब्लिक समन्वय कमेटी मीटिंग का आयोजन