गुरुग्राम : 15 जून 2023 – दिनांक 14.06.2023 को गांव साचोली में चल रहे मिट्टी के अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही के लिए खनन एवं भूविज्ञान अधिकारी गुरुग्राम जब गांव साचोली पहुंचे तो वहां पर अवैध खनन में प्रयोग की गई जेसीबी को खनन टीम द्वारा कब्जे में लिया गया। इसी दौरान वहां पर 10-12 व्यक्ति बाईक पर सवार होकर आए तथा खनन टीम पर हमला कर दिया तथा सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया व कब्जा में ली गई जेसीबी को छुड़ाकर ले गए। जिस पर थाना सदर सोहना, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। थाना सदर सोहना गुरुग्राम की पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में कार्यवाही करते हुए वारदात में शामिल 04 आरोपियों को आज ही दिनांक 15.06.2023 को काबू करके अभियोग में गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान रफीक, शाहरुख, इकराम व इरफान के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जा से छीनी हुई जेसीबी भी पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई है। अभियोग का अनुसंधान जारी है। Post navigation हरियाणा सरकार और हरियाणा भाजपा के लिए परीक्षा होंगी रैलियां पंजाबी बिरादरी महा संगठन, ओम योग संस्थान गुरुग्राम और जी.ए.वी स्कूल समूह का ‘योग शिविर सप्ताह’ का दूसरा दिन रहा लाभदायक स्वास्थ्यवर्धक –