शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा रविवार को भी कई क्षेत्रों में लगाए जाएंगे विशेष कैंप

गुरूग्राम, 10 जून। शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरूग्राम द्वारा शनिवार को विभिन्न स्थानों पर प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार के लिए विशेष कैंप लगाए गए। इन कैंपों में गुरूग्राम के प्रॉपर्टी मालिकों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया तथा विभाग की इस पहल की सराहना की। कैंपों में मौके पर ही प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार संबंधी आपत्तियां प्राप्त की गई। कैंपों का संबंधित जोन के संयुक्त आयुक्तों सहित जोनल टैक्सेशन अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

रविवार को इन स्थानों पर लगेंगे विशेष कैंप :
जोन-1 क्षेत्र : महालक्ष्मी गार्डन पार्ट-1 स्थित निवर्तमान निगम पार्षद कार्यालय, धनवापुर निवर्तमान निगम पार्षद कार्यालय, लक्ष्मी गार्डन स्थित निवर्तमान निगम पार्षद कार्यालय, हीरानगर स्थित निवर्तमान निगम पार्षद कार्यालय, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-10ए, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर झाड़सा तथा गली नंबर-3 मदनपुरी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में विशेष कैंप लगेंगे।

जोन-2 क्षेत्र : राजीव नगर ईस्ट गली नंबर-3 स्थित कंवर पब्लिक स्कूल, ओल्ड एज होम गुडग़ांव गांव, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-5, रैन-बसेरा भीमनगर तथा सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-15 पार्ट-2 में विशेष कैंपों का आयोजन किया जाएगा।

जोन-3 क्षेत्र : सुशांत लोक-1 स्थित निवर्तमान निगम पार्षद कार्यालय, आरडी सिटी ब्लॉक-सी स्थित निवर्तमान निगम पार्षद कार्यालय, डीएलएफ फेज-1 के अर्जुन मार्ग स्थित निवर्तमान निगम पार्षद कार्यालय, डीएलएफ फेज-5 स्थित मेगनॉलियाज तथा डीएलएफ फेज-2 स्थित दा विलास कॉन्डोमिनियम में प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कैंपों का आयोजन होगा।

जोन-4 क्षेत्र : जेएमडी गार्डन सैक्टर-33, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-31, आरडब्ल्यूए कार्यालय मालिबु टाऊन, स्पेज प्रिवी सैक्टर-72 तथा रोजवुड सिटी वेम्बले एस्टेट में विशेष कैंप लगाकर प्रॉपर्टी टैक्स डाटा में सुधार किया जाएगा।

error: Content is protected !!