200 से अधिक लोगों ने कैंप में कराई जांच, दवाइयां भी वितरित की गई गुड़गांव 10 जून – फिरोज गांधी कॉलोनी में हरकेश प्रधान द्वारा निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप का भव्य आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का क्षेत्र के सभी लोगों ने मिलकर भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया, इस मौके पर हरकेश प्रधान ने बताया कि पंकज डावर जी पहले ऐसे शख्स है जो अकेले गुरुग्राम की आवाज उठा रहे हैं, आज उनकी ओर से फिरोज गांधी कॉलोनी में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें उन्होंने पंकज डावर जी को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया था, उनके पहुंचने पर सभी क्षेत्र के लोगों ने मिलकर फूल मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया, हरकेश प्रधान ने यह भी बताया कि इस कैंप में 200 से अधिक लोगों ने पहुंचकर शारीरिक जांच कराई और विभिन्न बीमारियों के संदर्भ में डॉक्टरों से उपचार संबंधित राय भी ली, इस मौके पर लोगों में दवाइयां भी वितरित की गई, इस मौके पर पंकज डावर ने कहा कि आज फिरोज गांधी कॉलोनी में जिस तरह का मेडिकल कैंप का आयोजन हरकेश प्रधान जी द्वारा आयोजित किया गया इस तरह का आयोजन क्षेत्र में होते रहना चाहिए, जिससे गरीब लोगों को उपचार संबंधित लाभ पहुंचाया जा सके, पंकज डावर ने कहा कि क्षेत्र में कोई भी ऐसा व्यक्ति हो जो किसी बीमारी से ग्रसित हो और किसी कारणवश या आर्थिक रूप से परेशान होने के कारण अगर अपना उपचार कराने में असमर्थ है तो वह उनसे जरूर मिले, उनका प्रयास रहेगा कि ऐसे व्यक्तियों का उपचार वे अपने निजी कोष से कराएं, इस मौके पर पंकज डावर ने कैंप में पहुंचे लोगों को अपने हाथों से दवाइयां वितरित की और सभी लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। इस मौके पर चमन सौदा,ओमप्रकाश खरेरा,सुभाष बाबू खटाना,जय सिंह हुड्डा,गुरिंदरजीत सिंह,हरिचंद प्रजापति,अमित बहोत,राधेश्याम,प्रियंका राजपूत,सीमा देवी,पूनम,मनोज आहूजा,रामेश्वर आदि मौजूद रहे Post navigation ध्वनि प्रदूषण जागरूकता के लिए वॉकथॉन विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित प्रॉपर्टी टैक्स डाटा सुधार कैंपों में नागरिकों ने लिया बढ़-चढक़र हिस्सा