ओल्ड गुरुग्राम के लोगों का सपना होगा पूरा- राव इंद्रजीत 4 साल में पूरा होगा प्रोजेक्ट 5400 करोड़ की लागत आएगी योजना पर गुरुग्राम। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो योजना को जल्द ही केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को अपनी मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुग्राम के लोगों का सपना पूरा होने जा रहा है ओल्ड गुरुग्राम के लोगों का मेट्रो से जुड़ाव सर्वजनिक यातायात में मील का पत्थर साबित होगा। राव ने कहा कि ओल्ड गुड़गांव को मेट्रो से जोडने के लिए लगातार प्रयासरत थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने ओल्ड गुरुग्राम के निवासियों की आवाज को सुना। राव ने कहा कि अब केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद धरातल पर काम शुरू होगा । राव ने बताया कि हुड्डा सिटी सेंटर से एनएच 148 स्थित साइबर पार्क तक करीब 28.5 किलोमीटर मेट्रो लाइन को इस योजना के तहत बिछाया जाएगा। मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार गुरुग्राम में मेट्रो की रीडरशिप 40 हजार प्रतिदिन से बढ़कर करीब सवा लाख प्रतिदिन हो जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि हुड्डा सिटी सेंटर से एनएच 148 साइबरपार्क तक करीब दो दर्जन स्टेशन बनाए जाएंगे। इस योजना में खास बात यह रहेगी कि बसई के पास बनाए जा रहे मेट्रो डिपो के साथ ही द्वारका एक्सप्रेसवे को भी जोड़ा जाएगा जिसमें सेक्टर 101 के पास भी एक स्टेशन बनाने का प्रस्ताव है। 28 .5 किलोमीटर लंबे हुड्डा सिटी सेंटर से साइबरपार्क 148 तक के मेट्रो रूट पर सेक्टर 45 , सुभाष चौक, हीरो – होंडा चौक, सेक्टर 37 , सेक्टर 10 सेक्टर , बसई , सेक्टर 4 , रेजांगला चौक, पालम विहार, सेक्टर 23 आदि स्टेशनों सहित करीब 2 दर्जन स्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। बसई के नजदीक बनने वाले मेट्रो डिपो के पास ही सेक्टर 101 के आसपास एक स्टेशन तैयार कर द्वारका एक्सप्रेसवे को भी इस मेट्रो रूट से जुड़ जाएगा ताकि द्वारका एक्सप्रेसवे के आसपास रहने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट को लेकर पिछले वर्षों से केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी के लगातार संपर्क में रहे और डीपीआर की मंजूरी से लेकर अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए उन्होंने लगातार हरियाणा के अधिकारियों व शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों के बीच समन्वय कर योजना में लगी आपत्तियों को दूर करवाने में सेतु की भूमिका निभाई। राव ने कहा कि पिछले वर्ष केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी व हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ हुई बैठक में भी हरियाणा के अधिकारियों व शहरी विकास मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक कर लगी आपत्तियों को काफी हद तक दूर करवाया गया था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी इस विषय पर लगातार उनके संपर्क में थे। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुड़गांव का विकास तेजी से हो रहा है जिसके चलते यातायात का दबाव गुरुग्राम की सड़कों पर काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ओल्ड गुरुग्राम को मेट्रो की सख्त आवश्यकता उस समय से ही महसूस की जाने लगी थी जब हुड्डा सिटी सेंटर तक मेट्रो का निर्माण हुआ था। उन्होंने कहा कि योजना को सिरे चढ़ाने में तकनीकी कारणों से देर तो हुई लेकिन अब योजना धरातल पर पहुंच गई है। राव ने कहा कि और गुरुग्राम मेट्रो का सर्कल करीब गुरुग्राम के हर कोने को जोड़ने का कार्य करेगा। राव इंद्रजीत के प्रयासों से ही मेट्रो से जुड़ा था गुरुग्रामगुरुग्राम। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि उनके प्रयासों से ही गुरुग्राम को मेट्रो से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई थी और दिल्ली से हुड्डा सिटी सेंटर तक मेट्रो को जोड़ो उनके सांसद कार्यकाल में ही पूरा हुआ था। उन्होंने कहा कि हुडा सिटी सेंटर से और गुड़गांव को मेट्रो से जोड़ने का प्रयास उनका वर्षों से चल रहा था और आज भी सपना पूरा हुआ। Post navigation समाजसेवी बोधराज सीकरी ने किया 2 लाख हनुमान चालीसा पाठ का आँकड़ा पार पुराने गुरुग्राम में मेट्रो का विस्तार देगा विकास को रफ्तार: नवीन गोयल
Thank you so much MP sir. Can you Please also help us to remove Manesar toll plaza as well. Only you can do it and we have full faith.