हनुमान चालीसा अद्भुत और अनुकरणीय ज्ञान का भंडार : बोधराज सीकरी
आशा के अनुरूप जून, जुलाई, अगस्त तक और उसके उपरांत भी जारी रहेगा यह अभियान – बोध राज सीकरी

गुरुग्राम। मंगलवार 6 जून को शक्ति पीठ मंदिर, सेक्टर – 30-31, 40-41, जलवायु विहार एंड साउथ सिटी, गुरुग्राम में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।

गजेंद्र गोसाईं ने बोधराज सीकरी की अगुवाई में संगीतमय ढंग से हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस अवसर पर कुल 225 लोगों ने 21-21 बार पाठ का पठन भक्तिमय तरीके से किया।

इस प्रकार मुहिम के तहत 2 लाख की संख्या पार हुई। बोधराज सीकरी ने कहा कि हनुमान चालीसा अद्भुत और अनुकरणीय ज्ञान का भंडार है। जीवन को सार्थक और सफल करना है तो हमें हनुमान जी के आदर्श रूपी जीवन, उनकी भक्ति से शिक्षा लेनी होगी। साथ ही इस ज्ञान के भंडार को भावी पीढ़ी को भी अवगत कराना होगा ताकि युवा संस्कारवान बन सकें और समाज सदैव सन्मार्ग की ओर अनुगमन करे।

गजेंद्र गोसाईं ने हनुमान चालीसा के पाठ को संगीत का साथ लेकर गायनमय तरीक़ा अपनाकर समा बांधा, यद्यपि उसी दिन उनकी बड़ी बहन जिनका चार दिन पूर्व निधन हुआ था उनका चौथा था l माँ सरस्वती की गजेंद्र गोसाईं पर अपार कृपा है।

बोध राज सीकरी ने हनुमान जी के साधारण जीवन के कई ज्वलंत उदाहरण दिये। जैसे राम लक्ष्मण को पहली बार मिले तो उनकी वाणी में सौम्यता थी “को तुम्ह स्यामल गौर सरीरा। क्षत्री रूप फिरहु बन बीरा“। ऐसे ही माँ सीता को जब अपना परिचय देते हैं तो अपनी बड़ाई नहीं करते। मात्र कहते हैं “ राम दूत में मात जानकी सत्य शपथ करुणानिधान की”।

इस कार्यक्रम में आयोजक के रूप में सहयोग करने के लिए बोधराज सीकरी ने श्री पी के दत्ता (मैनेजिंग डायरेक्टर, सिस्टोपिक लेबोरेटरीज लिमिटेड), श्री दिनेश नागपाल (डायरेक्टर, अर्बन लैंड मैनेजमेंट रेवाड़ी, श्री नरेंद्र यादव(अध्यक्ष, गुरुग्राम होम डेवलपर्स एसोसिएशन) का विशेष रूप से आभार प्रकट किया। जिन्होंने श्रद्धा भाव से आयोजन किया और उसके उपरांत श्री सुंदर भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की।

मंदिर के तीन पंडितों ने पूरा सहयोग दिया। मंदिर के प्रधान श्री एन.सी गुप्ता की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। यह बात बोधराज सीकरी ने कही।

गणमान्य व्यक्तियों में पँडित भीम दत्त, ओमप्रकाश कथूरिया, सी.बी मनचंदा, एस.के खुल्लर, अशोक आर्या, रामलाल ग्रोवर, धर्मेंद्र बजाज, रमेश कामरा, ओ.पी चुटानी, सुभाष गांधी, सुभाष नागपाल, रवि मनोचा, अनिल कुमार के एल डुडेजा, सुभाष गांधी, किशोरी लाल डुडेजा, वासुदेव ग्रोवर, जय दयाल कुमार, नरेश चावला, संजय तनेजा, ओमप्रकाश गाबा, सुभाष पाहवा, सी.एल शर्मा, रमेश मुंजाल, सुरेश सीकरी, ज्योत्स्ना बजाज, रचना बजाज, डॉ. अलका शर्मा एस्ट्रोलॉजर, आशा बजाज, कांता मक्कड़, सीमा मनोचा, इंदु भूटानी व अन्य जन उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त चार दिन पूर्व पंजाबी बिरादरी की ओर से एक बस हरिद्वार तीर्थ यात्रा पर भेजी गई थी। उसमें 46 यात्री थे। सभी यात्रियों ने 52 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके अतिरिक्त जामपुर शिव मंदिर ईस्ट ऑफ कैलाश में चालीस लोगों ने पाँच-पाँच बार बोधराज सीकरी के आवाहन पर पाठ किया।

पिछले सप्ताह तक 192600 पाठ हो चुके थे। यात्रियों द्वारा 2392 पाठ हुए। जामपुर शिव मंदिर में 200 पाठ हुए। दो योगाचार्य ने भी सुबह मंगलवार योग के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करवाया। हनुमान चालीसा पाठ की कुल संख्या 200000 पार कर गई।

error: Content is protected !!