शाहबाद में किसानों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की कड़ी निन्दा करते हैं-चौधरी संतोख सिंह

सरकार कहती है कि एमएसपी थी एमएसपी है और एमएसपी रहेगी तो फिर एमएसपी की माँग करने वाले किसानों पर लाठीचार्ज क्यों?

गुरुग्राम, 07 जून,2023 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने शाहबाद में किसानों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की कड़ी निन्दा की।उन्होंने सरकार से सवाल किया कि जब सरकार कहती है कि एमएसपी थी एमएसपी है और एमएसपी रहेगी तो फिर एमएसपी की माँग करने वाले किसानों पर लाठीचार्ज क्यों?

शाहबाद और अंबाला मौड़ी मंडी में सूरजमुखी उत्पादक किसान सूरजमुखी के न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग पर शांतिपूर्ण ढंग से सड़क पर प्रतिरोध कर रहे थे।शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे किसानों पर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की गई जिसमें सैकड़ों किसान घायल हो गए हैं।पुलिस ने काफ़ी संख्या में किसानों को गिरफ़्तार कर रखा है।

एक तरफ़ सरकार कहती है कि एमएसपी थी, एमएसपी है, और एमएसपी रहेगी। दूसरी तरफ़ शांतिपूर्वक एमएसपी की माँग कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया गया।

उत्पादन खर्च बढ़ने और समर्थन मूल्य न दिये जाने से किसानों को भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा है।

संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम पुलिस कार्रवाई की भर्त्सना करते हुए सभी किसान नेताओं और किसानों की रिहाई की माँग करता हैं।और यह भी माँग करते हैं कि सरकार सूरजमुखी की ख़रीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करें।

Previous post

जजपा ने हरियाणा में भाजपा सरकार बनाने फ्री में समर्थन नही दिया, हमने भी बदले में मंत्री बनाये है : बिप्लब देव

Next post

आम चुनाव 2024 ………. .क्यों लोकसभा चुनाव से पहले विस्तार की तैयारी में है एनडीए ?

You May Have Missed

error: Content is protected !!