शहीदों के नाम पर ढोंग करती रही है भाजपा : धर्मेन्द्र खटाना
खट्टर सरकार ने नहीं किया शहीद का सम्मान : धर्मेन्द्र खटाना

गुरुग्राम 2/6/2023 सोहना के गाँव नंगली-सांप के शहीद मुकेश अधाना के घर पहुंचे आम आदमी पार्टी गुरुग्राम जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र खटाना ने परिवार के इकलौते पुत्र जो भारतीय सेना में बतौर सैनिक कारगिल पोस्ट पर तैनात थे और अपनी यूनिट के कार्य से 27 मई को निकले परन्तु एक सड़क दुर्घटना ने उनका जीवन छीन लिया उनके इस बलिदान पर फख्र करते हुए उन्होंने श्रधांजलि अर्पित की और अपने पीछे दो नन्हें मासूमों बेटा(4) बेटी(2) पत्नी (23) साल और विधवा माँ को छोड़ गए उनके सहीत शोकाकुल परिजनों का ढांढस बंधाया और अपनी संवेदनाएँ प्रकट की !

धर्मेन्द्र खटाना जी ने सरकार पर शहीद व उनके परिवार की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि शहीदों को सम्मान देने के नाम पर केवल ढोंग करती है भाजपा पांच दिनों बाद भी सरकार की ओर से परिवार की मदद के लिए कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हो पाई है और ना ही कोई शीर्ष अधिकारी शहीद के घर पहुंचा संज्ञान लेने को परन्तु बात आती है भाजपा के छद्म राष्ट्रवाद का दिखावा करने की तो फिर यह लोग अंडमान निकोबार सेल्यूलर जेल से भी मिट्टी लेकर आ जाते हैं मगर दो कदम चलकर शहीद के परिवार से मिलने का समय शायद नहीं है खट्टर सरकार पर ?

वहीं आप जिलाध्यक्ष के साथ पहुंचे आप मीडिया इंचार्ज माईकल सैनी, पूर्व पार्षद बलबीर (गबदा) कैप्टन हंसराज सूबेदार सतबीर , प्रेम अधाना, वेदराम, राजबीर, बिरजू अधाना, हंसराज, सतबीर ,जितेंद्र दायमा, रोमी , रामकुमार, परमेश्वर दायमा, सुरेश व रवि ने बताया कि हमारे गांवों के अनेकों वीरों ने अपनी शहादतें पहले भी दी हैं परन्तु हमारे शूरवीरों को गुमनामी में धकेल दिया गया , उनके लिए ना ही तो कोई स्मारक बना और न ही कोई ऐसा स्थल बनाने के लिए कोई जमीन का टुकड़ा दिया गया यहाँ तक कि शहीदों के नाम से शिलापट्टिकाएँ लगी और ना ही ग्राम प्रवेश द्वार बनाए गए हैं बड़ा सवाल उठाते हुए उन्होंने पूछा कि सरकारों की ऐसी बेरुखी आखिर गुर्जर समाज के साथ ही क्यों बरती जा रही है ?

धर्मेन्द्र खटाना जी द्वारा भाजपा सरकार से मुकेश अधाना को शहीद का दर्जा देने , परिवार को एक करोड़ रुपए सहयोग राशी व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई है साथ ही कहा कि हरियाणा सरकार बगैर किसी झिझक ,संकोच और देरी किए शहीद मुकेश के परिवार को यह सम्मान देने का कार्य करे !

उन्होंने इस संदर्भ में गुर्जर समाज के वरिष्ठ नेताओं, सामाजिक संगठनों, समाज के बुद्धिजीवियों से परामर्श लेकर बड़ी पंचायत करने की बात कही है ।

error: Content is protected !!