गुरुग्राम बना विश्व का पहला “मेंसुरेशन कम्फर्ट सिटी”

गुरुग्राम, 01 जून। गुरुग्राम विश्व का पहला शहर बन गया है जिसके ऑटो, टैक्सी ओर सिटी बस में महिलाओं के लिए मुफ्त सैनेटरी पैड की सुविधा उपलब्ध है ओर ये संभव हुवा है रिअर्थ लाइफ नाम के एक NGO के प्रयास से। हालांकि ऑटो ओर टैक्सी में ये सुविधा पिछले 1 साल से चालू है ओर आज इस सुविधा को GMBL की सिटी बस में भी शुरू कर दिया गया। रिअर्थ लाइफ द्वारा सिटी बसों में बॉक्स लगाए गए है जिनमे से महिलाएं आपातकाल में मुफ्त पैड ले सकती है। इस मौके पर सुप्रिया देवबर्मन ने बताया एक महिला होने के नाते में खुद समझ सकती हूं कि अगर सफर में माहवारी शुरू हो जाये और हमारे पास पैड न हो तो काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है ऐसे में हमारा प्रयास है कि हर सार्वजनिक वाहन में फर्स्ट एड किट के साथ मेसुरेशन किट भी मौजूद हो इसकी शुरुआत हमने ऑटो ओर टैक्सी से करी थी जिसमे ऑटो यूनियन ओर टेक्सी यूनियन ओर ऑपरेटर्स का सपोर्ट मिला। आज इस सुविधा को हमने गुरुग्राम की सिटी बस में शुरू करके गुरुग्राम को विश्व का पहला शहर बना दिया जिसके सार्वजनिक वाहनों में मुफ्त पैड की सुविधा उपलब्ध है इसमें GMBL के अधिकारियों का पूरा सहयोग मिला। खुद अधिकारी नागपाल जी ने इसमे बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया खुद खड़े हो कर बसों में बॉक्स लगवाए। आज हम गर्व से कह सकते है कि गुरुग्राम विश्व का पहला “मेसुरेशन कम्फर्ट सिटी” है।

इस मौके पर राकेश हुक्मा का पोता ने कहा कि माहवारी एक प्राकर्तिक साइकल है और हमने इसे टेबू बना रखा है ये तो जीवन का आधार है फिर इस चीज में शर्म ओर हिजक केसी? माहवारी में महिलाओं को पैड का इस्तेमाल करना चाहिए सैनेटरी पैड की जगह कपड़ा या राख के इस्तेमाल से कई प्रकार की बीमारियां महिलाओ को होती है और ये बीमारिया पुरुषों में भी ट्रांसफर होती है। रिअर्थ लाइफ का उद्देश्य है कि माहवारी को ले कर समाज मे बने टेबू को खत्म करना और इस नेचुरल साइकल में उनकी मदद करना उन्हें बीमारियों से बचाना।

विश्व मे स्कॉटलैंड सिर्फ एक ऐसा देश है जो महिलाओं को मुफ्त पैड देता है किंतु वहां भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ये सुविधा नही है

इस मौके पर मुख्यतः पूजा ,मंजू , कुसुम लता, कर्नल भल्ला, सुनील, गौतम सिद्धार्थ भाटिया, ऋतुराज मौजूद रहे।

Previous post

महिला खिलाड़ियों पर बर्बरतापूर्वक दमनात्मक कार्यवाही एवं किसान नेताओं की गिरफ़्तारी के विरोध में गुरुग्राम में हुआ ज़ोरदार प्रदर्शन

Next post

साउथ ईस्ट एशिया टूर्नामेंट से गोल्ड लाए लक्षित को नवीन गोयल ने किया सम्मानित

You May Have Missed

error: Content is protected !!