गुरुग्राम में जमीनी विवाद के चलते व्यक्ति ने की आत्महत्या सुसाइड नोट में परिवार पर लगाया दुखी करने का आरोप।
दो दिन पहले ही गांव डूंडाहेड़ा में एक पार्षद की प्रताड़ना से दुखी होकर एक दलित युवक ने की थी आत्महत्या।

भारत सारथी
गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज : साइबर सिटी में कलयुग का असर दिखाई देने लगा है जिसे जहां आरोप-प्रत्यारोप एक दूसरे पर लग रहे हैं वहीं लोगों में सहनशीलता की भी कमी होती जा रही है। जिससे साइबर सिटी में सुसाइड केस मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, जिसे जहां शहर वासियों में सनसनी फैल रही है। वही पुलिस विभाग के लिए भी सिरदर्द बनते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बीते रोज सोहना क्षेत्र के भोंडसी गांव का सामने आया है, जिसमें जमीन के विवाद में भाई और स्वर्गीय भाई के परिवार से झगड़ा होने के बाद एक व्यक्ति ने हताश होकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें परिवार पर आत्महत्या करने का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार भोंडसी थाना क्षेत्र में भोंडसी गांव में जमीन के विवाद में भाई और स्वर्गीय भाई के परिवार से झगड़ा होने के बाद एक व्यक्ति ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने उनकी जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है। जिस पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के पुत्र दीपक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनके पिता रामकुमार तीन भाई थे। एक भाई राजकुमार की पहले ही मृत्यु हो चुकी है।
शुक्रवार शाम उनके एक और भाई अशोक व राजकुमार के परिवार में पारिवारिक जमीन को लेकर रामकुमार के साथ लड़ाई झगड़ा गाली गलौज की थी। इसके बाद दीपक ने अपने पिता को समझा-बुझाकर ढाणी वाले घर पर भेज दिया था। वे रात में करीब 11 बजे तक ठीक ठाक थे। मगर कुछ परेशान लग रहे थे।

शनिवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब गांव के ही नरेश और राम शर्मा ने दीपक को आवाज देकर बाहर बुलाया और बताया कि उनके पिता ने पेड़ से फंदे पर लटककर जान दे दी। सभी ने मिलकर उन्हें पेड़ से नीचे उतारा और पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस ने तलाशी के दौरान रामकुमार की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया। इसमें उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों के द्वारा दुखी प्रताड़ित व लड़ाई झगड़ा तथा आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। इस आत्महत्या मामले से गांव सहित पूरे क्षेत्र में माहौल गम हीन बना हुआ है। क्षेत्रवासी परिवार में इस तरह की हुई दुखद घटना को बहुत ही दुखदाई बता रहे हैं।

पुलिस ने फिलहाल शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

बता दें कि 2 दिन पहले ही साइबर सिटी के गांव डूंडाहेड़ा में भी एक दलित युवक ने निवर्तमान पार्षद की प्रताड़ना से दुखी होकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिस पर भी पुलिस लीपापोती करने में जुटी हुई है।

error: Content is protected !!