गुरुग्राम, 28 मई। संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष चौधरी संतोख सिंह ने कहा सरकार खिलाड़ियों के आंदोलन से डर गई है और तानाशाही रवैया अपनाकर आंदोलन को तोड़ना चाहती है। दिल्ली के चारों तरफ़ सीमाओं को सील कर दिया गया है।किसानों और महिलाओं को बिना वजह गिरफ़्तार कर रहे हैं।गुरुग्राम से जंतर मंतर पर जा रहे किसानों और महिलाओं को हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर गिरफ़्तार कर लिया है और सेक्टर29 थाने में डिटेन कर रखा है। संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह,महेंद्र सिंह ठाकरान,अध्यक्ष झाड़ता 360 गाँव,सूबे सिंह बोहरा,उषा सरोहा महासचिव हरियाणा जनवादी महिला समिति,धर्मबीर कटारिया,पेटरन छोटूराम कल्चरल एंड एजुकेशनल सोसाइटी, देविका सिवाच,रामवती, भारती देवी,डॉक्टर मुकेश शर्मा समाजसेवी, जगपाल सिंह कटारिया अध्यक्ष गुड़गाँव 18 गाँव, पहलवान सतबीर सिंह प्रधान नाडा खाप,जसबीर ठाकरान ,पूर्व पार्षद,महाबीर सरपंच,अनिल दहिया,अनूप सिंह एडवोकेट,चंदू पथरेडी,नवीन,रविंदर नूरपुर,महाबीर ठाकरान,मनफूल ठकरान,दया चंद ठाकरान,जगदीश ठाकरान,विजेंदर फ़ौजी, आकाशदीप Post navigation खिलाडिय़ों को प्रतियोगिता से मिलता अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए उचित मंच : डीसी जमीनी विवाद के चलते व्यक्ति ने की आत्महत्या …… सुसाइड नोट में परिवार पर लगाया दुखी करने का आरोप