निशान उठाने वाले श्याम भक्तों की 1 किलोमीटर लगी लंबी लाइन। श्रद्धालुओं ने दिया नारा जन-जन की आस्था के देव हांसी के श्याम नरेश। हांसी । मनमोहन शर्मा श्री श्याम मंदिर धाम के 51वे महोत्सव के उपलक्ष में गुरुवार को निशान यात्रा निकाली गई । ये निशान है खाटू वाले का, लेने आजा खाटू के मोड़ पर जसे कई भजनों पर थिरकते हुए श्रद्धालुओं ने शहर की परिक्रमा की। सैकड़ो निशान उठाने वाले महिलायो व पुरषों पर शहर में अलग -अलग जगह फूल, इत्र एवं गुलाब जल की वर्षा की गई। यात्रा में उमड़े श्रद्धालुओं ने नारा दिया जन-जन की आस्था के देव हांसी के श्याम नरेश।मंदिर परिसर से शुरू हुई निशान यात्रा विश्वकर्मा चौक, दिल्ली गेट, चोपटा बाजार, सदर बाजार, बजरिया चौक, लाल सड़क, किला बाजार व बड़सी गेट होते हुए वापस मंदिर पहुंची। इस दौरान श्याम बाबा के भक्त बैंड बाजों पर भजनों पर झूमते हुए जयकारे लगाते चल रहे थे। निशान उठाने वाले श्याम भक्तों की लाइन करीब 1 किलोमीटर लंबी थी. सबसे आगे निशान लेकर चल रहे श्याम भक्त जब चोपटा बाजार में पहुंचे तो लाइन के आखिरी में निशान उठाए हुआ श्रद्धालु जींद चौक से पीछे थे। निशान यात्रा की अध्यक्षता दीपक गोयल ने की । श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान जगदीश राय मितल ने बताया कि यात्रा के दौरान पूरा शहर “हारे के सहारे” के नारों से गूंज रहा था। उन्होंने बताया कि निशान यात्रा में 1451 श्याम भक्तों ने बाबा का निशान उठा कर नगर परिक्रमा की उसके बाद ध्वज श्याम प्रभु को अर्पित किया । जगदीश राय मितल ने बताया की कल 26 मई को सांय 6 बजे शोभा रथ यात्रा निकाली जाएगी जिसमें पहली बार केरल की मनभावन झांकियां तथा केरल से आए 45 कलाकार पैदल चलकर अपनी कला के माध्यम से प्रभु का गुणगान करेंगे। 27 मई को रात को पीसीएसडी स्कूल के ग्राउंड में श्री श्याम बाबा का जागरण किया जाएगा। तथा 28 मई को पीसीएसडी स्कूल के ग्राउंड में एक शाम सांवरे के नाम कार्यक्रम में दिल्ली से आई अलका गोयल द्वारा बाबा श्याम का गुणगान किया जाएगा। प्रधान मितल ने बताया कि श्याम महोत्सव को लेकर पुरे शहर को सुंदर लाईटों के द्वारा सजाया जा रहा है वहीं श्याम मंदिर रोड़ पर कलकत्ता की लाईटों के द्वारा विशेष सजावट की गई है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दिनों में दिल्ली, मद्रास, बैंगलोर, कलकत्ता व थाईलैंड से मंगवाए गए फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। वहीं अंतिम तीन दिनों में बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा जिसमें एक दिन लक्ष्मी श्रृंगार भारतीय करेंसी के फूल व मालाएं बना कर, एक फ्रूट बंगला श्रृंगार तथा एक दिन मेवे का श्रृंगार किया जाएगा। इस अवसर पर अग्रोहा धाम ईकाई के प्रधान व समाजसेवी विनय जैन, भगवत सिंगला, गौरव जैन, श्री श्याम मित्र मंडल के प्रवक्ता राघव गोयल, अजय कंबीरी,अनील बंसल, सुनील मित्तल, मोहित मित्तल व पप्पू खरड़िया, सुनील जैन मोबाइल वाला , राहुल जैन , अमित बंसल , सतीश गोयल , लक्ष्मी कान्त गर्ग उर्फ लिच्छु , सुनील कुमार , भरत शर्मा , सीता राम शर्मा , अनिल व राकेश सहित श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट, श्री श्याम मित्र मंडल व श्री श्याम भवन ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे। Post navigation श्याम रंग में रंगी हांंसी नगरी……. श्री श्याम मंदिर महोत्सव में 1100 महिलाओं ने एक जैसी वेशभूषा में अपने सिर पर उठाए कलश 134 ए एवं चिराग योजना तथा आरटीई की पेमंट का भुगतान शीघ्र करें : प्रधान अनिल कुमार