कलश यात्रा के दौरान शहर में अलग -अलग जगह किया गया भव्य स्वागत

हांसी ,24 मई 1 मनमोहन शर्मा

श्री श्याम मंदिर के अष्ट दिवसीय महोत्सव में बुधवार को 1100 महिलाओं ने एक ही वेशभूषा में कलश उठा कर नगर परिक्रमा की और श्याम प्रभु को जल अर्पित किया। मंदिर परिसर से शुरू हुई कलश यात्रा विश्वकर्मा चौक, दिल्ली गेट, चोपटा बाजार, सदर बाजार, बजरिया चौक, लाल सड़क, किला बाजार व बड़सी गेट होते हुए वापस मंदिर पहुंची।

इस दौरान श्याम बाबा के भक्त बैंड बाजों पर भजनों पर झूमते हुए जयकारे लगाते चल रहे थे। छोटी खाटू नगरी के नाम से प्रसिद्ध हांसी श्याम के रंग में रंगी नजर आई। शहर के हृदय स्थल चोपटा बाजार में कलश यात्रा का ड्रा भी निकाला गया। कलश यात्रा की अध्यक्षता अरुण मित्तल ने की. श्री श्याम मित्र मंडल के प्रधान जगदीश राय मितल ने बताया कि कलश यात्रा के दौरान पूरा शहर श्याम रंग में रंगा हुआ नजर आया।

उन्होंने बताया कि क्लश यात्रा का शहर में श्याम श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कल 25 मई को प्रात: 8 बजे भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निशान यात्रा में 1400 से अधिक श्याम भक्त बाबा का निशान उठा कर नगर परिक्रमा कर अपना ध्वज श्याम प्रभु को अर्पित करेंगे।

वहीं 26 मई को सांय 6 बजे शोभा रथ यात्रा निकाली जाएगी जिसमें पहली बार केरल की मनभावन झांकियां तथा केरल से आए 45 कलाकार पैदल चलकर अपनी कला के माध्यम से प्रभु का गुणगान करेंगे। 27 मई को रात को स्थानीय पीसीएसडी स्कूल के ग्राउंड में श्री श्याम बाबा का जागरण किया जाएगा। तथा 28 मई को पीसीएसडी स्कूल के ग्राउंड में एक शाम सांवरे के नाम कार्यक्रम में दिल्ली से आई अलका गोयल द्वारा बाबा श्याम का गुणगान किया जाएगा। प्रधान मितल ने बताया कि श्याम महोत्सव को लेकर पुरे शहर को सुंदर लाईटों के द्वारा सजाया जा रहा है वहीं श्याम मंदिर रोड़ पर कलकत्ता की लाईटों के द्वारा विशेष सजावट की गई है। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दिनों में दिल्ली, मद्रास, बैंगलोर, कलकत्ता व थाईलैंड से मंगवाए गए फूलों से श्रृंगार किया जाएगा। वहीं अंतिम तीन दिनों में बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा जिसमें एक दिन लक्ष्मी श्रृंगार भारतीय करेंसी के फूल व मालाएं बना कर, एक फ्रूट बंगला श्रृंगार तथा एक दिन मेवे का श्रृंगार किया जाएगा।

इस अवसर पर अग्रोहा धाम हांसी ईकाई के प्रधान विनय जैन, भगवत सिंगला, गौरव जैन, श्री श्याम मित्र मंडल के प्रवक्ता राघव गोयल, अजय कंबीरी,अनील बंसल, सुनील मित्तल, मोहित मित्तल व पप्पू खरड़िया, सुनील जैन, राहुल जैन सहित श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट, श्री श्याम मित्र मंडल व श्री श्याम भवन ट्रस्ट के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

error: Content is protected !!