गुरुग्राम, 24 मई। महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष व समाजसेवी श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि लक्ष्मण विहार में महिला व बाल विकास विभाग की तरफ से ललिता आंगनबाड़ी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ हस्ताक्षर अभियान के तहत काफी महिलाओं ने हिस्सा लिया और हस्ताक्षर किए! श्रीमती ललिता ने बताया कि इस योजना से पूरे जीवन काल में शिशु लिंगानुपात में कमी को रोकने में मदद मिलती है!

समाजसेवी संतोष श्रीपाल शर्मा ने कहा कि ऐसे छोटे-छोटे कार्यक्रम जागरूकता के लिए जरूरी है क्योंकि समाज में जो बेटा और बेटी का फर्क महसूस करते हैं उसके लिए भी जागरूकता जरूरी है और आंगनबाड़ी केंद्र ऐसे केंद्र हैं जो सरकार की योजनाओं को गरीब लोगों तक पहुंचाते हैं और उन महिलाओं को रास्ता दिखाते हैं जो अनपढ़ हैं जिनको कोई ज्ञान नहीं है इसलिए आज आंगनबाड़ी सेंटरों की बहुत आवश्यकता है इसलिए सरकार को आंगनबाड़ी केंद्रों की तरफ विशेष रुप से ध्यान देना चाहिए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती संतोष श्रीपाल शर्मा; ललिता; सुशीला; विना; अनवरी; मुकेश; सरोज; नसरीन; पिंकी कौशिक; जयप्रकाश आदि शामिल हुए!

error: Content is protected !!