पूर्व सूचना आयुक्त नरेंद्र यादव ने दी स्वतंत्रता सेनानी महाशय परमानंद यादव को श्रद्धांजलि

भारत सारथी

गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: हरियाणा के सूचना आयुक्त नरेंद्र सिंह यादव रिटायर्ड ने फरुखनगर खंड के गांव फाजिलपुर में स्वतंत्रता सेनानी महाशय परमानंद यादव के निवास पहुंचकर अपनी संदेश संवेदना प्रकट की। शोक सभा में पहुंचे पूर्व सूचना आयुक्त ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। बता दे कि स्वर्गीय परमानंद यादव का बीते रविवार को 103 वर्ष की आयु में वृद्धावस्था एवं रक्तचाप के कारण निधन हो गया था। जिनका राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव फाजिलपुर बादली में अंतिम संस्कार किया गया था। जिसमें क्षेत्र के विधायक , तहसीलदार सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने अंतिम सलामी दी।

श्री यादव ने बताया कि स्वर्गीय परमानंद जी मधुर भाषी, साहसी, मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे, उनके इसी मिलनसार व्यवहार के कारण क्षेत्र के लोग उनको महाशय जी के नाम से भी बुलाते थे। उनको भारत सरकार ने स्वतंत्रता सेनानी झांकी में राजपथ पर भी बुलाया था। उनका कहना था कि मां से जी के चले जाने से क्षेत्र वासियों को उनकी कमी सदा रहेगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!