23 मई को इंडिया गेट पर शाम 5 बजे कैंडल मार्च के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे देशवासी। 23 मई को इंडिया गेट पर कैंडल मार्च में आने वाले लोगों को सरकार और पुलिस प्रशासन परेशान न करे। गुरुग्राम, 22 मई,2023 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि न्याय के लिए एक महीने से जंतर मंतर पर धरने पर बैठी खिलाड़ियों ने नार्को टेस्ट की चुनौती को स्वीकार करके साबित कर दिया है कि उनके द्वारा दर्ज कराई गई एफ़आइआर बिलकुल सही है।उन्होंने सरकार से माँग की कि ब्रजभूषण सिंह को तुरंत गिरफ़्तार किया जाए। महिला खिलाड़ियों ने कहा है कि पिछले करीब एक महीने से आरोपी भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट कराने की मांग कर रही महिला खिलाड़ियों ने आज बृज भूषण शरण सिंह की चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा कि केवल विनेश और बजरंग ही नहीं नाबालिग समेत जितनी भी महिला पहलवानों ने आरोपी के खिलाफ एफ़आइआर की है,वो सभी नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं।नार्को टेस्ट लाइव हो ताकि पूरे देश को पता चले कि आरोपी बृजभूषण शरण सिंह ने देश की बेटियों के साथ किस तरह की दरिंदगी और ज्यादती की है। खिलाड़ियों ने यह भी कहा कि नार्को टेस्ट सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराया जाए। इससे पहले खिलाड़ियों द्वारा भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह का पॉलीग्राफ टेस्ट कराए जाने की मांग पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा था कि अगर इनको लगता है कि नार्को टेस्ट से सच्चाई सामने आ जाएगी तो मैं उसके लिए तैयार हूं और बजरंग पुनिया तथा विनेश फोगाट के साथ जिन-जिन खिलाड़ियों ने मुझ पर आरोप लगाएं हैं, उनका भी टेस्ट कराया जाए। 23 मई को इंडिया गेट पर पहलवान कैंडल मार्च निकालेंगे और न्याय की गुहार लगाएंगे।उन्होंने देशवासियों से बढ़चढ़ कर उनका समर्थन करने की अपील की।इंडिया गेट शहीदों की जगह है और सभी लोग पूरी मर्यादा के साथ कैन्डल मार्च करेंगे। इंडिया गेट पर कैंडल मार्च में आने वाले लोगों को सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान न किया जाए। चौधरी संतोख सिंह ने सरकार से माँग की कि आरोपी भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह का नार्को टेस्ट लाइव हो तथा सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराया जाए ताकि पूरा देश सच्चाई देख सकें। Post navigation सेक्टर 66 के त्यागीवाड़ा स्थित कम्युनिटी सेंटर में शिफ्ट हुई बादशाहपुर उप तहसील सैन समाज नेतृत्व करने में खुद सक्षम है : रामकिशन सैन