गुरुग्राम। अखिल भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशन सैन ने अपना विरोध जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता ने सैन समाज के बारे में जो टिप्पणी की है,  वह निंदनीय है। भाजपा नेता को यह मालूम होना चाहिए कि इस समाज ने पूरी दुनिया पर राज किया है।

अशोक सम्राट इसी समाज से हैं, जननायक कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बने तथा एक बार उपमुख्यमंत्री। 1952 में पहली बार विधायक चुने गए। वह कभी विधानसभा का चुनाव नहीं हारे, एक बार समस्तीपुर से सांसद भी रहे। भाजपा शीर्ष नेतृत्व बिहार में अपने चुनाव की शुरुआत जननायक कपूरी ठाकुर जी के नाम से करते हैं, 1978 में भारतीय जनता पार्टी ने हीं कर्पूरी ठाकुर से समर्थन वापिस लेकर सरकार गिराने का काम किया था। इसके अलावा कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे प्रदेश को मुख्यमंत्री देने का श्रेय भी सैन समाज को जाता है।

अखिल भारतीय सेन समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशन सैन ने देते हुए कहा कि सैन समाज किसी भी पार्टी का मोहताज नहीं है यह समाज खुद नेतृत्व करने वाला है। वह अपनी राजीनीति के लिए समाज को गुमराह और बदनाम करने की कोशिश न करें।

https://bharatsarathi.com/सेन-समाज-की-मांगनाई-की-जग/
error: Content is protected !!