नए तहसील परिसर में आज से शुरू होगा काम: सतीश यादव, एसडीएम बादशाहपुर

गुरुग्राम, 22 मई। बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव ने बताया कि डीसी निशांत कुमार यादव के दिशा निर्देशन में बादशाहपुर उप तहसील को सेक्टर 66 स्थित त्यागीवाड़ा में शिफ्ट कर दिया गया है।

शिफ्ट की गई उप तहसील में कामकाज शुरू करने के साथ ही सभी अधिकारियों को कमरे भी आवंटित कर दिए गए हैं।

एसडीएम यादव ने बताया कि नए उप तहसील कैंपस में सभी काम शुरू हो गए हैं। कोई भी यहां पर आकर अपना काम करा सकता है। मंगलवार से यहां पर खसरा खतौनी, जमाबंदी निकलवाने व रजिस्ट्री, सेल डीड सहित तहसील से जुड़े अन्य सभी काम शुरू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी कार्यों के लिए काउंटर भी बना दिए गए हैं। वहीँ अब बादशाहपुर उप तहसील से जुड़े मुकदमों की सुनवाई भी नए तहसील परिसर में ही होगी। एसडीएम ने बताया कि नए तहसील परिसर में आमजन की सुविधाओं सहित गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी काफी स्पेस है। ऐसे में उप तहसील कार्यालय में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा नही होगी।

error: Content is protected !!