खिलाड़ियों के समर्थन में महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर हुई खापों एवं किसान संगठनों की पंचायत। पंचायत ने बालिका यौन उत्पीड़न के आरोपी ब्रजभूषण सिंह का नार्को टेस्ट करवाने की माँग की। 23 मई को दिल्ली में इंडिया गेट पर होगा कैंडल मार्च। 28 मई को दिल्ली में नई संसद पर होगी महिला महापंचायत। कैंडल मार्च तथा महिला महापंचायत में पूरे देश से भारी संख्या में जनता शामिल होगी। गुरुग्राम, 21 मई,2023 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि आज खिलाड़ियों के समर्थन में महम के ऐतिहासिक चबूतरे पर खापों एवं किसान संगठनों की पंचायत हुई। पंचायत में सर्वसम्मति से सरकार से माँग की गई कि बालिका यौन उत्पीड़न के आरोपी ब्रजभूषण सिंह को गिरफ़्तार करके नार्को टेस्ट करवाया जाए। पंचायत में निर्णय लिया गया कि 23 मई को दिल्ली में इंडिया गेट पर कैंडल मार्च होगा तथा 28 मई को दिल्ली में नई संसद पर महिला महापंचायत होगी।कैंडल मार्च तथा महिला महापंचायत में पूरे देश से भारी संख्या में जनता शामिल होगी। बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुक़दमा दर्ज है, तथा बालिका यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप हैं।नाबालिग महिला खिलाड़ी के कोर्ट में बयान भी दर्ज हो चुके हैं,लेकिन उसके बावजूद अभी तक आरोपी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है। बृजभूषण सिंह को गिरफ़्तार न करके सरकार एक दुराचारी को बचा रही है और देश का मान सम्मान बढ़ाने वाली खिलाड़ियों का अपमान कर रही है।पंचायत में खापों एवं किसान संगठनों ने सरकार से महिला यौन उत्पीड़न के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ़्तार करने की माँग की। इस अवसर पर उनके साथ बलवान सिंह दहिया,आर सी हुड्डा,आकाशदीप तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे। Post navigation साइबर अपराध के खिलाफ लड़ने के लिए #GiveBackToGurugram अभियान का शुभारंभ गुरुग्राम जिला में आयोजित एचसीएस और एलाइड सर्विसेज परीक्षा के विभिन्न केंद्रों को एडीसी ने किया चेक