रोङवेज की लगभग 1200 बसें लगाई जीन्द रैली में।

प्रदेश की जनता को करना पङा भारी परेशानी का सामना।

परिवहन विभाग को उठाना पङा करोङो रूपए का आर्थिक नुकसान

चण्डीगढ, 25 नवम्बर:-इंडियन नेशनल लोकदल कर्मचारी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष बलवान सिंह दोदवा ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार अपनी रैलियों में भारी संख्या जुटाने के लिए रोङवेज की बसों का जमकर दुरूपयोग कर रही है। जिसके कारण प्रदेश की जनता को भारी परेशानी का सामना करना पङ रहा है तथा परिवहन विभाग को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पङ रहा है।

प्रदेशाध्यक्ष बलवान सिंह दोदवा ने बताया मनोहर लाल सरकार में भी भाजपा की रैलियों में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग किया जाता था,उसी तर्ज पर वर्तमान सरकार भी रोङवेज की बसों का जमकर दुरूपयोग करने पर चल पङी है। उन्होंन बताया कि 24 नवम्बर को जीन्द में हुई रैली में भारी संख्या जुटाने के लिए प्रदेश के सभी डिपुओं से लगभग 1200 बसें लगाई गई थी। प्रदेश में बसों की संख्या पहले ही कम है और इतनी बसें रैली में जाने की वजह से पुरे प्रदेश में जनता परेशान रही, बसें न मिलने की वजह से जनता को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पङा। लेकिन भाजपा को प्रदेश की जनता से कोई लेना-देना नहीं, उन्हे सिर्फ अपनी रैली में भीङ जुटाने से मतलब है।

दोदवा ने बताया कि पहले स्कूल व निजि बसों को हायर करके रैलियों में भेजा जाता था ताकि जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। लेकिन जीन्द रैली में सिर्फ रोङवेज की बसों के सिवाय एक भी स्कूल व निजि बस रैली में नहीं गई।

छुट्टी का दिन (रविवार) था,अगर सरकार चाहती तो स्कूल बसों व प्राइवेट बसों को रैली में भेज सकती थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया। जिसके कारण प्रदेश की जनता को हुई परेशानी के साथ-साथ रोङवेज को भी करोङो रूपए का घाटा हुआ है। सरकार की इस तरह की नीतियों से साफ जाहिर होता है कि भाजपा अपने स्वार्थ में रोङवेज को घाटे में दिखाकर बन्द करना चाहती है तथा अपने चहेते निजि संचालकों की बसें चलाना चाहती है। अगर भाजपा इस तरह के जनविरोधी फैंसले लेती रही तो आने वाले समय में प्रदेश की जनता माकूल जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!