कृषि विभाग अनुसार ही डीएपी खाद की कमी के चलते पिछले साल की तुलना मेें रबी फसल की बिजाई लगभग 95 हजार हैक्टेयर कम जमीन में हुई है : विद्रोही

25 नवम्बर 2024 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि हरियाणा कृषि विभाग के सरकारी आंकडे ही बताते है कि प्रदेश में डीएपी खाद की कमी नही है भाजपा सरकार का यह दावा हवा-हवाई जुमला व सफेद झूठ निकला है। विद्रोही ने कहा कि कृषि विभाग अनुसार ही डीएपी खाद की कमी के चलते पिछले साल की तुलना मेें रबी फसल की बिजाई लगभग 95 हजार हैक्टेयर कम जमीन में हुई है। हरियाणा कृषि विभाग ने इस साल रबी फस बिजाई का लक्ष्य 33.55 लाख हैक्टेयर जमीन का रखा है जबकि अभीे तक केवले 16.75 लाख हैक्टेयर जमीन पर ही फसल रबी की बिजाई हुई है। पिछले साल इस समय तक 17.70 लाख हैक्टेयर जमीन की बिजाई हुई थी जो पूर्व वर्ष की तुलना में 95 हजार हैक्टेयर जमीन कम है। हरियाणा में अभी तक गेंहू की बिजाई 10.01 लाख हैक्टेयर जमीन में हुई है जो वर्ष 2023 की तुलनो में 87 हजार हैक्टेयर कम जमीन में हुई है। वहां जहां पिछले वर्ष इस समय तक सरसों की 6.62 लाख हैक्टेयर जमीन में बिजाई हुई थी, वह इस साल 6.60 लाख हैक्टेयर हुई है।

 विद्रोही ने कहा कि इसी तरह जौ की बिजाई भी इस साल 6 हजार हैक्टेयर कम है। इस तरह इस वर्ष डीएपी खाद की कमी से सरसों, गेंहू, जौ, चना की लगभग 95 हजार हैक्टेयर जमीन में बिजाई कम हुई है। जिस तरह प्रदेश में डीएपी व यूरिया खाद की कमी चल रही है, उससे यह अब तय हो गया है कि कषि विभाग द्वारा इस वर्ष रबीे फसल की 33.55 लाख हैक्टेयर जमीन में बिजाई का लक्ष्य किसी भी तरह पूरा होना संभव नही है। कृषि विभाग के आंकडे अनुसार हीे इस समय उनके पास पूरे हरियाणा में डीएपी खाद का केवल 24516 टन ही स्टॉक उपलब्ध है जो आवश्यकता से कहीं कम है। विद्रोही ने कहा कि कृषि विभाग के खाद के संदर्भ में दिये गए आंकडे का मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री के दिये जाने वाले खाद के आंकडों में दिन-रात का अंतर है। प्रदेष में खाद की उपलब्धता के संदर्भ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा असत्य बोलकर हरियाणा के किसानों को ठग रहे है और प्रदेश में किसानों के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध करवाने की अपनी संवैद्यानिक जिम्मेदारी से जुमलेबाजी करके भाग रहे है।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!