गुडग़ांव, 18 मई (अशोक) : जिले के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों स्थित कई प्रतिष्ठानों में पिछले काफी समय से श्रमिक विवाद चले आ रहे हैं, लेकिन संबंधित प्रतिष्ठान प्रबंधन इन विवादों का समाधान जानबूझ कर नहीं कर रही है। जिससे श्रमिकों में रोष व्याप्त होता जा रहा है। इस प्रकार के आरोप श्रमिक यूनियनें प्रबंधनों पर लगाती रही हैं। श्रमिक संगठन एटक के जिला महासचिव कामरेड अनिल पंवार की अगुवाई में वीरवार को सनोह इंडिया एंप्लाइज यूनियन ने श्रमिकों की मांगों को लेकर उपायुक्त के नाम प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और उन्हें प्रतिष्ठान की प्रबंधन की श्रमिक विरोधी कार्यशैली से अवगत भी कराया। अनिल पंवार ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने कई उन श्रमिकों को निलंबित कर दिया है, जो पिछले 15 वर्षों से प्रतिष्ठान में कार्य करते आ रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रबंधन श्रमिक यूनियन को तोडऩे व सामूहिक मांगपत्र को विफल करने की नीयत से श्रमिकों को निलंबित कर परेशान कर रही है। उनका कहना है कि प्रबंधन ने गैर कानूनीगतिविधियां भी प्रतिष्ठान में चलाई हुई हैं। श्रम कानूनों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पिछले 6 माह से श्रमिक व उनके परिवार आर्थिक व मानसिक रुप से परेशान हैं, लेकिन प्रबंधन पर इसका कोई भी असर नहीं हैं। श्रमिक यूनियन के प्रधान जय सिंह, महासचिव राकेश यादव का कहना है कि यदि प्रबंधन ने निलंबित श्रमिकों को काम पर वापिस नहीं लिया तो उन्हें मजबूर होकरआर-पार का आंदोलन शुरु करना पड़ेगा। यूनियन आमरण अनशन, भूख हड़ताल आदि कदम उठाने पर विवश होगी और इस सबकी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की ही होगी। ज्ञापन देने वालों में सतपाल मलिक, करतार सिंह, जीपी सिंह, राजकुमार आदि शमिल रहे। Post navigation बोधराज सीकरी द्वारा चलाई जा रही श्री हनुमान चालीसा पाठ की मुहिम नया रंग लाई साइबरचैंप: डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर-14 में नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता