पहलवानों के समर्थन में जिला स्तर पर उमड़े लोग, सरकार की कार्यशैली से जताई नाराजगी

बृजभूषण शरण सिंह की जल्द गिरफ्तारी को लेकर खापों और संगठनों ने किया प्रदर्शन

चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

16 मई, बृजभूषण शरण सिंह की जल्द गिरफ्तारी को लेकर खापों और संगठनों ने आज पुलिस स्टेशन सिटी से लेकर सचिवालय तक जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सचिवालय पहुंचने पर उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सीटीएम रेणुका नांदल को सौंपा। उन्होंने सख्त लहजे में सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 20 मई तक दोषी बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सभी मिलकर 21मई को कड़ा फैसला लेने पर मजबूर होंगे।

इससे पूर्व जिले की सर्वखाप तथा सर्वसंगठन की महापंचायत खाप फौगाट-19 के प्रधान बलवंत सिंह फौगाट की अध्यक्षता में थाना शहर के नजदीक स्थित सर्व कर्मचारी संघ कार्यालय में आयोजित हुई। जहां पंचायत में दिल्ली जन्तर-मन्तर पर पिछले 24 दिनों से धरने पर बैठे देश के नामी अंतर्राष्ट्रीय पहलवानों को न्याय दिलवाने तथा यौन शोषण के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार करवाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त दादरी को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया

You May Have Missed

error: Content is protected !!