– प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दिखाया दम, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में ऋषिता रही अव्वल – टेक रेस प्रतियोगिता में पीयूष गर्ग और प्रतीक सिंह की टीम ने मारी बाजी – प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सार्थक ,दीपक और विवेक की टीम ने पहला स्थान प्राप्त किया – भारत को डिजिटल करने में प्रौद्योगिकी का बड़ा हाथ है : प्रो. दिनेश कुमार, कुलपति गुरुग्राम, 11 मई। प्रौद्योगिकी के महत्व ,समग्र विकास के लिए इसकी उपयोगिता तथा देश और मानवता के लिए इसके लाभ के बारे में विद्यार्थियों शिक्षाविदों और आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से गुरुग्राम विवि. के इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग, टेक रेस और तकनीकी विशेषज्ञता विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस मौके पर विषय विशेषज्ञ के रूप में प्रो. शैली सचदेवा, एनआईटी, दिल्ली उपस्थित रही । वही दूसरी और गुरुग्राम विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी विद्यार्थियों का होंसला बढ़ाया । प्रतियोगिता में द्रोणाचार्य कॉलेज, और गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेते हुए अपने प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में ऋषिता ने पहला, चांदनी ने दूसरा एवं अंशिका वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टेक रेस प्रतियोगिता में पीयूष गर्ग और प्रतीक सिंह की टीम ने प्रथम , नितिन यादव और रवि कुमार की टीम ने दूसरा ,सौरभ सिंह और कनक तंवर की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दीपक,सार्थक और विवेक की टीम ने पहला स्थान ,अजय कुमार,दीपक कुमार और विशाल निषाद की टीम ने दूसरा स्थान तथा जीतू और दीपक शर्मा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर गुरुग्राम विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए बताया कि राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने विभिन्न विधाओं में प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में हुए बदलावों का बेहतरीन प्रदर्शन किया है उन्होंने इंजीनियरिंग & टेक्नोलॉजी विभाग के डीन प्रो. मुकेश कुमार सहित पूरी टीम को सफल कार्यक्रम हेतु बधाई दी । Post navigation जिला के पेंशनरों के लिए अच्छी खबर, मई माह में 89 हजार 510 लाभार्थियों को मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन :- डीसी गुरुग्राम सोशल मीडिया को माध्यम बनाकर महिलाओं से दोस्ती करके धोखाधड़ी से रुपए ऐंठने/ठगने वाले नाइजीरिया मूल के 04 आरोपियों सहित कुल 06 आरोपी गिरफ्तार।