दिनांक: 12 मई 2023 – दिनांक 13 मार्च 2023 को एक महिला ने पुलिस थाना साईबर अपराध पूर्व गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत दी कि मार्च 2023 में ऑनलाइन सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति से इसकी बात हुई और इनके बीच दोस्ती हो गई, उस व्यक्ति ने अपना परिचय यू.के. में डॉक्टर मार्क बक्शी के रूप में दिया। उस व्यक्ति ने इसके लिए यूके से गोल्ड, डायमंड व डॉलर इत्यादि गिफ्ट भेजना बतलाया। दिनांक 04 अप्रैल 2023 को इसके पास एक लड़की का फोन आया जिसने अपने आपको कस्टम अधिकारी बताया और कहा कि इसके नाम से गोल्ड और विदेशी मुद्रा आई हुई है, जिसको लेने के लिए इसको ₹45000 टैक्स देना होगा तो उसके कहने अनुसार इसने रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पेनल्टी और अन्य चार्जेज के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए इससे कुल ₹8.85 लाख ट्रांसफर करवा लिए। इस शिकायत पर थाना साईबर अपराध पूर्व , गुरुग्राम में धारा 420 IPC व 66D IT ACT के तहत अभियोग अंकित किया गया।

थाना साईबर अपराध पूर्व , गुरुग्राम की टीम ने कार्यवाही करते हुए दिनांक 10/11.05.2023 को उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में शामिल मणिपुर की रहने वाले 02 महिलाओं व नाइजीरिया मूल के 04 आरोपियों सहित कुल 06 आरोपियों को मोहन गार्डन, दिल्ली से काबू करके अभियोग में गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपियों की पहचान सैमुअल उबाका इग्वातु, एमैन्युअल चुकवुदी, अनिदेबे एमेका अलैक्स, ऑडिमनोबिफीटू आलोयसिस, वस्सोमिचोंन (महिला) व चंचमलियू पंमें (महिला) के रूप में हुई।

श्री प्रियांशु दीवान एसीपी ने बतलाया कि आरोपियों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि यह लोग लड़कियों से सोशल मीडिया पर बातचीत करते है और अपने आप परिचय एक बड़े अधिकारी, व्यापारी या डॉक्टर इत्यादि के रूप में कराते हुए उन्हें अपने विश्वास में लेकर उनके साथ दोस्ती करते है। उसके बाद ये अपनी दोस्त महिला को इंप्रेस करने के लिए उनके लिए महंगे गिफ्ट, ज्वेलरी व विदेशी मुद्रा इत्यादि का पार्सल भेजने के लिए कहते है। उसके बाद इनके ही साथी कस्टम अधिकारी बनकर भेजे गए गिफ्ट को महिला (पीड़ित) तक पहुँचाने के लिए कस्टम ड्यूटी, एक्सचेंज चार्जेज इत्यादि के नाम पर इनसे रुपए ट्रांसफर करवाकर ठगी करते है।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से कुल 16 मोबाईल फोन्स, 28 सिम, 04 लैपटॉप, 06 डेबिट कार्ड्स, 06 पेनड्राइव, 03 पासपोर्ट व नगदी बरामद की गई है। आरोपी 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर है, जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है, पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!