– प्रत्येक पेंशन योजना में अप्रैल माह से 250 रुपये प्रति माह वृद्घि की गई – वृद्घावस्था सम्मान भत्ता योजना की पेंशन प्रो-एक्टिव स्कीम के माध्यम से बनाई जा रही है गुरुग्राम, 11 मई। जिला के 89 हजार 510 पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है। जिला के 50 हजार से ज्यादा बुजुर्गों और पेंशनरों को मई माह से अब बढ़ी हुई पेंशन मिलेगी। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की प्रत्येक पेंशन में 250 रुपये बढ़ोतरी की घोषणा के बाद 1 अप्रैल 2023 से पेंशन की नई दरें लागू हो गई है, ऐसे में अब मई में पेंशनरों को 2500 रुपये की जगह 2750 रुपये बुढ़ापा पेंशन मिलेगी। उन्होंने बताया कि वृद्घावस्था सम्मान भत्ता योजना प्रो-एक्टिव स्कीम के माध्यम से बनाई जा रही है। डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि जिला में विभिन्न सामाजिक पेंशन योजनाओं तथा अन्य योजनाओं के तहत 89 हजार 510 लाभपात्रों को लाभ दिया जा रहा है। जिला में बुढापा सम्मान भत्ता योजना के तहत 50056 लाभपात्रों, दिव्यांग पेंशन के 4305 लाभार्थियों, विधवा पेंशन की 30302 लाभार्थियों, लाडली पेंशन के 473 लाभार्थियों, बौना भत्ता के एक लाभार्थी को 2500-2500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। जिला में 4228 निराक्षित बच्चों को 1600 रुपये प्रति बच्चा प्रतिमाह, 18 वर्ष से कम आयु के स्कूल न जाने वाले 145 दिव्यांग बच्चों को 1800 रुपये प्रति बच्चा आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। ऐसे में उपरोक्त सभी को मई माह में अप्रैल माह से लागू नई दरों के तहत 250 रुपये की बढ़ोतरी के साथ उनके बैंक खातों में सीधा भुगतान किया जाएगा। जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र ढिल्लों ने बताया कि मुख्यालय द्वारा उपलब्ध करवाई गई सूची में शामिल सभी पात्र लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृत कर दी गई है, जिसकी सूचना कार्यालय से अथवा विभाग की वेबसाइट www.socialjusticehry.gov.in पर आधार नम्बर व बैंक खाता का विवरण डालकर प्राप्त की जा सकती है। Post navigation ई लर्निग को लेकर शिक्षा विभाग की बड़ी पहल, ‘ई-अधिगम’ योजना के तहत अध्यापकों को प्रशिक्षित करने को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर जीयू में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन