– नगर निगम गुरूग्राम व साहस एनजीओ की ‘टीम अलग करो’ द्वारा सामुदायिक भागीदारी से सैक्टर-55 स्थित स्मृति वाटिका में आयोजित किया गया कार्यक्रम

गुरूग्राम, 9 मई। ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के तहत प्राथमिक स्तर पर कचरा अलग-अलग करने के बारे में संदेश देते हुए एक प्लॉग रन का आयोजन किया गया। नगर निगम गुरूग्राम व साहस एनजीओ की ‘टीम अलग करो’ द्वारा सैक्टर-55 स्थित स्मृति वाटिका में आसपास के नागरिकों ने बढ़-चढक़र भागीदारी की तथा सामुदायिक भागीदारी के साथ कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में विशेष रूप से प्लॉगमैन ऑफ इंडिया के नाम से विख्यात रिपु दमन बेवली ने प्लॉग रन के दौरान प्रतिभागियों को सूखा कचरा एकत्रित करने के लिए प्रोत्साहित करके फिटनेस को ठोस कचरा प्रबंधन से जोड़ा। यह प्लॉग रन स्मृति वाटिका से शुरू होकर अरावली रेंज की ओर गई और फिर उसी रास्ते से वापिस आई। यह प्लॉग रन 2 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए अलग करो टीम के साथ काम करने वाली 11 आत्मनिर्भर सोसायटियों से होकर गुजरी। कार्यक्रम में 140 वालंटियरों की भागीदारी रही, जिनमें आरडब्ल्यूए प्रतिनिधि, हाईराईज सोसायटियों के हाऊसकीपिंग स्टाफ और अन्य नागरिक शामिल थे।

प्लॉग रन के दौरान लगभग 253 किलोग्राम सूखा कचरा एकत्रित किया गया, जिसमें प्लास्टिक, रैपर और अन्य गैर-बायोडिग्रेडेबल सामग्री शामिल थी। कार्यक्रम में आरडब्लयूए प्रतिनिधियों ने अपनी अलग करो यात्रा के अनुभवों को सांझा किया और उपस्थित नागरिकों को कचरा अलगाव के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम में प्लॉग रन प्रतियोगिता, नॉज स्ट्रॉ कोकोनेट चैलेंज, अलग करो स्टॉल, फोटो वॉक और प्लेज ट्री आदि रोमांचक गतिविधियां भी शामिल थी। कार्यक्रम का समापन एक प्रतिज्ञा समारोह के साथ हुआ, जिस दौरान सभी प्रतिभागियों ने अपने कचरे की स्वयं जिम्मेदारी लेने और इसे ठीक से प्रबंधित करने का संकल्प लिया। अलग करो मंत्र को बढ़ावा देने और समाज के भीतर संबंध को मजबूत करने के लिए इसी तरह के कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने का निर्णय लिया गया।

error: Content is protected !!