भारत सारथी

गुरुग्राम, : वैसे तो निगम की इंफोर्समेंट टीम आए दिन निगम क्षेत्र के किसी ना किसी गांव कॉलोनी में अवैध निर्माण व अवैध कब्जे हटा रही है। लेकिन फिर भी निगम दफ्तर में अवैध कब्जों की शिकायतों के अंबार लगे हैं। जिसको लेकर निगम की राजस्व शाखा ने निगम क्षेत्र के विवादित रास्तों व जमीनों पर हुए अवैध कब्जे को लेकर पैमाइश की कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके चलते राजस्व विभाग के फील्ड कानूनगो बाबूलाल यादव ने जहां शहर की वाहन पार्किंग एरिया कमान सराय की पैमाइश गत दिनों की वही गांव मुल्लाहेड़ा के भी सरेआम रास्तों फिरनी के अवैध कब्जे को लेकर पैमाइश के लिए नोटिस जारी कर दिए हैं। निगम के पटवारी सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम क्षेत्र के गांव मोलाहेडा के कई ग्रामीणों ने सरेआम रास्ते में सरकारी जमीन से अवैध कब्जे को हटाने के लिए सीएम विंडो पर शिकायत लगाई हुई है।

जिस पर कार्रवाई करते हुए निगम की तरफ से राजशव विभाग के अधिकारियों को अवैध कब्जे हटाने के लिए पत्र लिखा था। जिस पर कार्रवाई करते हुए फील्ड कानूनगो गुड़गांव ने गांव मुल्लाहेड़ा के खसरा नंबर 137 ,145,57 ,85 ,129 व गांव की समस्त फिरनी नंबर 49 की पैमाइश मशीन द्वारा करने के लिए नोटिस जारी किया है। अब देखना यह है कि निगम के राजस्व व फील्ड कानूनगो गांव में की पैमाइश करते हैं या दबंगों के आगे नतमस्तक हो जाते हैं। बता दे कि राजस्व विभाग के कानूनगो ने जिन खसरा नंबर की पैमाइश के लिए नोटिस जारी किया है उनमें से अधिकतर रास्तों की पैमाइश कई दफा हो चुकी है तथा एम आई सी रिपोर्ट कोर्ट में भी एक्जीबिट अधिकारियों द्वारा कराई जा चुकी है। लेकिन फिर भी अवैध कब्जे धारियों को बचाने के लिए निगम अधिकारी और पार्षद पैमाइश के खेल खेल में समय बिताना चाह रहे हैं। जिसकी समस्त जानकारी ग्रामीणों ने आरटीआई एक्ट 2005 के तहत आवेदन लगाकर भी ली हुई है।

error: Content is protected !!