बाढ़ड़ा जयवीर फौगाट, 07 मई, स्थानीय अनाज मंडी में रबी सीजन के तहत खरीदे गए अनाज का उठान नहीं होने के कारण आढ़तियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आढ़तियों ने शनिवार को प्रधान हुनमान की अगुवाई में एसडीएम को ज्ञापन भेजकर अनाज का उठान करवाने और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से आढ़तियों ने अवगत करवाया कि बीते दस दिनों से स्थानीय मंडी से उठान बेहद धीमी गति से हो रहा है। जिसके कारण किसानों के बैंक खाते में पेमेंट आने में देरी होने से उन्हें परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मंडी में करीब 20 हजार बैग गेहूं व 10 हजार बैग सरसों के भरे हुए रखे हैं इसके अलावा खुली ढेरियों में भी काफी अनाज पड़ा है जिससे तोल करने तक की जगह नहीं है। आढ़तियों ने बताया कि ड्राइवरों से बात की तो उन्होंने बताया कि ट्रांसपोर्ट उचित भाड़ा नहीं दे रहा है। उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन भेजकर जल्द अनाज का उठान करवाने व ट्रांसपोर्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस अवसर पर आढ़ती बिजेंद्र, अमित, जगदीश, संदीप, संजय आदि मौजूद थे। Post navigation किसान नेताओं ने जंतर मंतर पर पहुंच, पहलवानों को दिया समर्थन दादरी राधास्वामी आश्रम में साध संगत ने पौधेरोपण कर मनाया स्थापना दिवस