चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

10 मई, – दादरी के लोहारू रोड पर स्थित राधास्वामी सत्संग दिनोद की शाखा चरखी दादरी में आज स्थापना दिवस को साध संगत ने शब्द वाणी व सत्संग के साथ ही पौधेरोपण करते हुए हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया।

दादरी आश्रम के मुख्य सेवादार प्रदीप कुमार सांगवान ने बताया कि परम संत सतगुरु हुजूर कंवर साहेब महाराज जी के सानिध्य में देश विदेश में 52 शाखाओं में सत्संग फैला हुआ है। सभी शाखाओं में हजूर कंवर साहेब जी महाराज जी स्वयं पहुंचकर साध संगत को सत्संग फरमाते हैं। सांगवान ने बताया कि वैसे तो दादरी शाखा में पूर्णमासी और अमावस्या के दिन साध संगत एकत्रित होकर शब्दवाणी व सत्संग करती है लेकिन आज आश्रम की 12वे स्थापना दिवस पर पौधेरोपण कर शब्दवाणी व भंडारे का आयोजन किया गया।

प्रदीप ने बताया कि वार्षिक सत्संग और भंडारा रक्षा बंधन के पर्व पर दादरी शाखा में हजूर महाराज जी सत्संग फरमाते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु महाराज जी की मुख्य शिक्षाओं में प्रेम, सेवा और भक्ति की त्रिगुणात्मक पर बल होता है, और साध संगत गुरु महाराज जी के सत्संग वचन अपने जीवन में आत्मसात करके अपने सामाजिक और अध्यात्मिक जीवन को सफल बनाते हैं। इस दौरान मास्टर रामकिशन, राजेश मास्टर, सोमबीर मेहाडा, नरेश कल्याणा, अनिल खेड़ी, सतवीर कादमा, जयवीर शीशवाला, रोहतास मिश्री, प्यारेलाल लोहरवाड़ा, बलजीत झांसावा, ईश्वर निहालगढ़ सहित अनेक सेवादार भाई व माताएं बहने उपस्थित थी।

error: Content is protected !!