— अधिकारियों की लापरवाही की वजह से ठेकेदारों को 5 महीने से नहीं मिली पेमेंट, पैसे नहीं मिलने की वजह से अब ठेकेदार सड़कों से कूड़ा उठाने में कर रहे लापरवाही
— पंकज डावर ने कहा कि ऐसे अधिकारियों पर जिम्मेदारी तय करके सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिनकी लापरवाही की वजह से साइबर सिटी कचरा सिटी बन रही है

गुड़गांव 4 मई – गुरुग्राम के निगम अधिकारी एसी गाड़ियों से चलते हैं, एसी कमरों में बैठते हैं और एसी ऑफिस में आराम फरमाने के बाद वापस घर चले जाते हैं, लेकिन उन्हें साइबर सिटी की सड़कों पर जहां सैकड़ों जानवर रोजाना पूरे शहर में कूड़े में मुंह मारते हर व्यक्ति को मिल जाएंगे, लेकिन निगम के अधिकारियों को ना तो सड़कों पर पड़ा कूड़ा दिखता है और ना ही सड़कों पर पड़ी गंदगी से उनका कोई लेना-देना दिखता है, कारण यह है कि निगम में किसी अधिकारी की कोई जिम्मेदारी ही तय नहीं है, यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का,

पंकज डावर ने कहा कि साइबर सिटी को कचरा सिटी आखिर क्यों बनाया जा रहा है, क्या निगम के पास इतने पैसे नहीं है कि वह कूड़े उठाने वाले ट्रैक्टर ट्रॉली चलाने वाले ठेकेदारों को समय पर पेमेंट कर सके, पंकज डावर ने कहा कि साइबर सिटी की सड़कों पर फैली गंदगी को देख जब उन्होंने कुछ ठेकेदारों से बात की तो पता लगा कि निगम के एडिशनल कमिश्नर कार्यालय से बीते 5 महीनों से कूड़ा उठाने वालों की पेमेंट ही रिलीज नहीं हुई है, जितने दिन तक उनके पास पैसे थे उन्होंने अपने दम पर शहर का कूड़ा उठाया, लेकिन चहेते ठेकेदारों को एडीशनल कमिश्नर कार्यालय से पेमेंट तो जारी हो गई लेकिन जो सही मायने में बीते 5 महीनों से अपनी जेब से पैसा लगाकर कूड़ा उठवा रहे हैं, उनका पैसा ही नहीं रिलीज हुआ, जिसकी वजह से कई कंपनियों के 5 दर्जन से अधिक ट्रैक्टर आज कूड़ा उठाने के लिए सड़कों पर ही नहीं उतरे, जिस वजह से आज सड़कों पर कूड़ा अधिक दिख रहा है,

पंकज डावर ने कहा कि अभी हाल ही में डोर टू डोर कूड़ा उठाने में भी अधिकारियों के लापरवाही का मामला सामने आया था, जिसमें सामने अधिकारियों की लापरवाही से ही समस्या पैदा हुई, इस तरह की समस्याएं आखिर साफ सफाई की व्यवस्थाओं को लेकर क्यों सामने आ रही हैं, क्या निगम में कुछ ऐसे अधिकारी है जिनकी समय पर डिमांड पूरी नहीं होती इसलिए इस तरफ समस्या आ रही है, या कोई और समस्या है, इस पर उच्च अधिकारियों को जल्द से जल्द संज्ञान लेना चाहिए, पंकज डावर ने कहा कि अगर निगम अधिकारियों ने शहर की साफ सफाई व्यवस्था को लेकर जल्द संज्ञान नहीं लिया तो कांग्रेस की ओर से शहर बढ़ती गंदगी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता निगम कार्यालय का घेराव करेंगे और उच्च अधिकारियों से मामले में जवाब मांगेंगे,

error: Content is protected !!