गुडग़ांव, 4 मई – केनरा बैंक और पूर्व सिंडीकेट बैंक के पेंशन धारियों ने अपने वरिष्ठ साथियों जो 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उनके सम्मान के लिए एक भव्य कार्यक्रम वैश्य समाज धर्मशाला सेक्टर 4 गुरुग्राम में आयोजित किया । यह कार्यक्रम गुरुग्राम क्षेत्र यानी गुरुग्राम सोहना तावडू रेवाड़ी पटौदी आदि में रहने वाले रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए था । यह जानकारी गुरुग्राम के क्षेत्रीय महासचिव विजय अग्रवाल ने दी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि CBSPRA के प्रेसिडेंट श्री आर के शर्मा रहे। श्री सतीश वत्स, सेंट्रल कमिटी सदस्य और श्री हीरालाल सेंट्रल कमेटी सदस्य विशिष्ट अतिथि थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता उपाध्यक्ष CBSPRA तथा सिंडीकेट बैंक के भूतपूर्व डायरेक्टर श्री सुरेश रस्तोगी ने की । कार्यक्रम का आयोजन CBSPRA (Regd.) गुरुग्राम क्षेत्रीय इकाई की ओर से किया गया था।

सम्मानित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। गुरुग्राम इकाई के श्रीराम आज़ाद, राजिंदर अरोड़ा, सुभाष नागपाल, योगेश कुमार गौड़, लहरी सिंह, सुरेश रुस्तगी, रतन सिंह, नरेन्द्र मुंजाल, आर पी यादव आदि ने जलपान तथा भोजन आदि की उत्तम व्यवस्था की हुई थी।

उन्होंने एक एक सदस्य को पूर्ण सम्मान के साथ बैठेने की व्यवस्था की और भोजन करवाया। वैश्य समाज के श्री रमेश सिंगल ने इस आयोजन में भरपूर सहयोग किया।

75 वर्ष पूर्ण करने वाले साथियों को माला पहना कर, शाल ओढ़ाकर एक सुंदर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । सबसे पहले वरिष्ठतम साथी के एस राव 83 वर्ष, को सम्मानित किया गया । फिर पीटर साइमन लोबो, आर के अग्रवाल, शयो करण, सुंदर दास अग्रवाल, महेश चंद्र गुप्ता, राममूर्ति रस्तोगी, सी पी गुप्ता , हरी राम यादव और अंत में श्री सतीश कुमार पुरी 75 वर्ष को सम्मानित किया गया । यादगार अवसर पर नए पुराने गुरुग्राम, रेवाड़ी, पटौदी, फरुखनगर, सोहना आदि से कुल मिलाकर 95 साथियों ने भाग लिया । डिप्टी जनरल मैनेजर अनिल गोयल व के एल मेहता सहित अन्य साथियों ने सम्मान किया। गुरुग्राम मुख्य शाखा के सहा महा प्रबंधक राजीव कुमार पांडेय, तथा कटारिया मार्केट के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रूपम जी की विशेष उपस्थिति रही

इस अवसर श्री श्याम मुटनेजा, राकेश गांधी, नरेश शर्मा, सुभाष चन्द्र ढल, आर सी नायक, बिक्रम जीत मागू, रविन्द्र पाल सिंह, राम अवतार मित्तल, अशोक कुमार कपूर, मनमोहन सनसोया, सुभाष रहेजा, ओम प्रकाश कायत, सोम नाथ डंग, श्रीमती सरिता सिंघल, किरण वालिया, परमजीत कौर खन्ना एम के जैतली, शीतल चावला, देवेन्द्र कौशिक, रमेश खनेजा, एस पी टुटेजा आदि अनेकों सदस्य उपस्थित रहे। विजय अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया और कार्यक्रम में पधारने के लिए अपने साथियों का धन्यवाद किया। कोरोना काल में जो साथी हमसे बिछुड़ गये थे उन्हें मौन श्रद्धाजली दी गई।

श्री महेश चन्द्र गुप्ता ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

error: Content is protected !!