शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के एक माह में 75 चालान। सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले 33 मौके पर ही दबोचे। अवैध नशों के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ 47 केस। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक। पंचकूला, 1 मई : पंचकूला में कानून एवं यातायात की व्यवस्था दुरुस्त करने और नशाखोरी के खात्मे के लिए हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कड़ा संज्ञान लिया है। इस सिलसिले में उन्होंने सोमवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित हरियाणा एम.एल.ए. हॉस्टल में जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में शहर के महापौर कुलभूषण गोयल और जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी भी उपस्थित रहीं। बैठक में पुलिस उपायुक्त (सुरक्षा, कानून एवं व्यवस्था) निकिता खट्टर ने जिले में कानून व्यवस्था और यातायात पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि गत 29 मार्च को आयोजित इसी प्रकार की बैठक में विधान सभा अध्यक्ष द्वारा दी गई हिदायतों के अनुसार शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए नियमित तौर पर नाके लगाए जा रहे हैं। गत अप्रैल माह में इस प्रकार के मामलों में 75 लोगों के चालान किए गए। इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने के मामले में 10 पर्चे दर्ज किए गए, जिनमें 33 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अब तक नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ 47 केस दर्ज हो चुके हैं, जिनमें से 5 कॉमर्शियल श्रेणी में, 33 मध्यम श्रेणी के तथा 9 कम मात्रा के मामले शामिल हैं। प्रदेश की आबकारी नीति का उल्लंघन कर अवैध रूप से शराब बेचने के मामलों में इस वर्ष 23 केस दर्ज हुए, जिनमें 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अभी तक कुल 8600 देशी, 2000 अंग्रेजी शराब और 46 बीयर की बोतलें बरामद की गई हैं। हुक्काबार संचालकों पर रेड के बाद 26 के सैंपल जांच के लिए लैबोरेट्री भेजे गए हैं। दो हुक्काबार संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। उधर, विधान सभा अध्यक्ष ने नगर निगम के अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी व्यक्ति को शहर में हुक्काबार संचालन के लिए लाइसेंस न दिया जाए। इसके लिए नगर निगम के हाउस में प्रस्ताव भी पेश करना चाहिए। बैठक में नशामुक्ति और पुनर्वास केंद्रों की भी समीक्षा की गई। बैठक में महेशपुर की मार्केट में पार्किंग समस्या का निदान करने तथा विभिन्न सेक्टरों की मार्केट्स से अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में प्रदर्शनकारियों द्वारा चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड चौक पर रोष मार्च के दौरान पंचकूला के सेक्टर-7 और 18 के निवासियों को होने वाली परेशानियों का समाधान निकालने के भी आदेश जारी किए गए हैं। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि शहर में होने वाले प्रदेश स्तर के धरना प्रदर्शनों के चलते शहरवासियों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि हाउसिंग बोर्ड चौक के पास होने वाले प्रदर्शनों के कारण राहगीरों के साथ-साथ सेक्टर-7 और 18 के निवासियों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि धरनों के लिए सेक्टर-5 स्थित हैफेड भवन के पीछे का स्थान निर्धारित किया हुआ है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को वहीं व्यवस्था बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर में नशाखोरी को जड़ से उखाड़ना होगा। इसके लिए विशेष अभियान चलाकर इस धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। गुप्ता ने अधिकारियों को कहा कि नशा हमारे देश के वर्तमान के साथ-साथ भविष्य को भी प्रभावित कर रहा है। किसी भी सभ्य एवं प्रगतिशील समाज में नशाखोरी पर अंकुश जरूरी है। विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कंडम वाहनों में अवैध रूप से बनाए गए देसी दवाखानों को हटाने के लिए भी कहा गया है। गौरतलब है कि इससे पूर्व 29 मार्च को आयोजित बैठक में कानून एवं यातायात की व्यवस्था बनाए रखने और नशाखोरी के खात्मे के लिए रणनीति बनाई गई थी। सोमवार को हुई बैठक में गत माह चर्चा किए गए बिन्दुओं पर एक्शन टेकन रिपोर्ट और नवीनतम स्थिति की रिपोर्ट मांगी गई। बैठक में सहायक पुलिस आयुक्त विजय कुमार नेहरा, राजकुमार रंगा, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋ चा राठी, उप निगम आयुक्त अपूर्वा चौधरी, प्रवर्तन अधिकारी एमपी शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता कुमार, उप चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्नेह सिंह, खाद्य एवं औषधि प्रशासन में औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीईटीसी प्रदीप यादव समेत अनेक अधिकारी मौजूद रहे। Post navigation मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड हरियाणा के लिए रहा बेहद खास : मुख्यमंत्री मनोहर लाल नशा मुक्ति केंद्र के नाम पर अवैध धंधा करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार