डीसी निशांत कुमार यादव ने की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के चौथे चरण के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा डीसी ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश, सभी एसडीएम रहेंगे अपने एरिया के मेले में मौजूद, पात्र परिवारों को योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाने का किया जाए प्रयास गुरूग्राम, 28 अप्रैल। डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला का चौथा चरण पहली मई से आरंभ होगा। इस चरण में पहली से छ: मई तक गुरूग्राम जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में 6 मेले आयोजित किए जाएंगे। सभी एसडीएम अपने एरिया के मेला में स्वयं मौजूद रहेंगे और इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि मेला में आने वाले पात्र परिवारों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अवश्य मिले। उन्होंने यह बात शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में चौथे चरण के तहत आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कही। श्री निशांत कुमार यादव ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के दृष्टिकोण पर यह कार्यक्रम आधारित है। मुख्यमंत्री स्वयं इन मेलों की प्रगति की समीक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि मेलों के आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आॢथक रूप से स्वावलंबी बनाया जाए। ऐसे में मेलों में एक उत्सव का माहौल होना चाहिए। उन्होंने बैठक में चौथे चरण के मेले के लिए 900 से अधिक पात्र परिवारों की प्री काउंसलिंग के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेला में आने वाले पात्र परिवारों को परिवार पहचान पत्र के साथ पहुंचने के लिए प्रेरित किया जाए। डीसी ने कहा कि जिला में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के स्वाभिमान की राह को सुगम करने व उनकी आर्थिक उन्नति के मार्ग को प्रशस्त करने के लिए जिला में पहली से छ: मई तक चौथे चरण के अंत्योदय मेला आयोजित होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मेला में आने वाले पात्र परिवारों को अच्छी तरह से विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी जाए। साथ ही मेले में पीने के पानी, स्वच्छता, विभागवार योजनाओं की पुस्तिका आदि इंतजाम पुख्ता होने चाहिए। वे स्वयं भी प्रतिदिन मेला स्थलों का दौरा करेंगे। इन मेलो में अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए एक उत्सव का माहौल होना चाहिए ताकि पात्र परिवारों में भी इस आयोजन के प्रति उत्साह बने। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्तएडीसी हितेश कुमार मीणा ने बैठक में डीसी को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेला के चौथा चरण को सफल बनाने के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए जा चुके है। मानेसर एमसी क्षेत्र के लिए दिनेश संयुक्त आयुक्त एमसी मानेसर, गुरूग्राम एमसी क्षेत्र के लिए रविंद्र यादव एसडीएम, फरूखनगर व पटौदी के लिए संजीव सिंगला एसडीएम पटौदी, गुरूग्राम खण्ड के लिए जिला परिषद की सीईओ अनु श्योकंद तथा सोहना खण्ड व एमसी क्षेत्र के लिए प्रदीप सिंह एसडीएम सोहना नोडल अधिकारी होंगे। यह रहेगा अंत्योदय मेला का कार्यक्रमगुरूग्राम जिला में चौथे चरण के तहत आयोजित होने वाले अंत्योदय मेला के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मानेसर एमसी क्षेत्र के लिए पहली मई को, गुरूग्राम एमसी क्षेत्र के लिए दो मई को, फरूखनगर ब्लॉक व एमसी क्षेत्र के लिए तीन मई को, पटौदी खण्ड व मंडी क्षेत्र के लिए चार मई को, गुरुग्राम खण्ड के लिए पांच मई को तथा सोहना ब्लॉक एमसी क्षेत्र के चिन्हित परिवारों के लिए छ: मई को मेले आयोजित किए जाएंगे। बैठक में यह रहें मौजूदइस अवसर पर सोहना के एसडीएम प्रदीप सिंह, गुरूग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव, पटौदी के एसडीएम संजीव सिंगला, जिला समाज कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार ढिल्लो, सीएमजीजीए हिया बनर्जी व मेला के लिए लगाए गए सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे। Post navigation निपुण हरियाणा कार्यक्रम के तहत डीसी ने ली अधिकारियों की बैठक मन की बात पर याद आया रामचरित मानस रचित होने का कारण