“एकोलेडेस स्कॉलर डे और इंवेस्टीचर सेरेमनी का भव्य आयोजन – 1500 से अधिक विद्यार्थी और अभिभावक हुए उपस्थित। बच्चों ने अनुशासन का किया अनूठा उदाहरण प्रस्तुत।

गुरुग्राम। रोटरी पब्लिक स्कूल, सेक्टर 22 (गुरुग्राम) में 22 अप्रैल को “अधिष्ठापन समारोह और पुरस्कार वितरण “का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि बोधराज सीकरी, (वाइस चेयरमैन हरियाणा स्टेट, सी एस आर ट्रस्ट, मेंबर जी एम डी ए ) रहे तथा गेस्ट ऑफ ऑनर डॉ. हेमंत शर्मा ( सीनियर कंसल्टेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन ) रहे। प्रेसिडेंट रोटरी क्लब गुरुग्राम, चेयरमैन रोटरी सर्विस ट्रस्ट, रिटायर्ड ब्रिगेडियर वी. के. चोपड़ा, स्कूल मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन पास्ट प्रेसिडेंट परमजीत सिंह ओबरॉय तथा विशिष्ट गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

‘अतिथि देवो भव ‘ परंपरा का अनुपालन करते हुए स्कूल बैंड की मधुर धुन संग मुख्य अतिथि, गेस्ट ऑफ ऑनर, विशिष्ट अतिथि व गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना ‘हंसवाहिनी पदमासिनी शारदे माँ सरस्वती ‘ प्रार्थना गीत से किया गया।

तदोपरांत स्कूल की नवनिर्वाचित स्टूडेंट्स काउंसिल( प्राथमिक , सीनियर्स) हैड बॉय हर्षित दुआ और हैड गर्ल सुहानी शर्मा और स्टूडेंट्स काउंसिल ; (छात्र -छात्राओं) को स्कॉलर बैज से पुरस्कृत करते हुए अनुशासन, संगठनात्मकता और जिम्मेदारी निभाने की सीख दी गई। स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती संदीपा राय ने स्टूडेंट्स काउंसिल को स्कूल के नियम व कायदों का पालन पूरी ईमानदारी, निष्ठा, लगन से निभाने की शपथ ग्रहण करवाई, साथ ही साथ स्कूल की थीम – आत्म दीपम भव पर प्रकाश डालते हुए, छात्र -छात्राओं को स्कूल, समाज और देश के गौरव व मान सम्मान को बढ़ाने की सलाह दी।

साथ ही उपस्थित गणमान्य अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया गया।

कार्यक्रम को आगे बढाते हुए शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी और मेधावी छात्र -छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कक्षा दसवीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 98.2% अंक प्राप्त वाले छात्र निखिल भारद्वाज को ट्रॉफी व छात्रवृत्ति मुख्य अतिथि बोध राज सीकरी द्वारा प्रदान की गई। लगातार दो सालों से शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी छात्र नमन सिंह नटवाल को भी पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर छात्र -छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। ‘प्रेरणादायक गीत छूना है तारों को; उत्कृष्ट गीत -संगीत व नृत्य ने उपस्थित अभिभावकों और गणमान्य अतिथियों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि बोध राज सीकरी ने नवनिर्वाचित स्टूडेंट्स काउंसिल को बधाई देते हुए कहा कि उन्हें आपने उत्तरदायित्व को सँभालते हुए नए आयाम छूने हैं, प्राकृतिक धरोहर, संपदा और धरती के सरंक्षक बन कर उसकी रक्षा करनी है।
साथ ही उन्होंने कार्यक्रम की तहे दिल से प्रशंसा करते हुए छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

बोधराज सीकरी ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने वक्तव्य में पहले वातावरण को सकारात्मक बनाया और विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया कि इस प्रकार के आयोजन में किस प्रकार बैठा जाए। उसके उपरांत उन्होंने गीता का उदाहरण देते हुए कर्तव्यपरायणता, राष्ट्रप्रेम व राष्ट्र के प्रति फर्ज व पर्यावरण को संतुलित रखने के उपायों के विषय पर अपना वक्तव्य रखा।सविधान में हमारे कर्तव्यों के प्रति सभी को जागरूक किया।

बोध राज सीकरी ने स्कूल प्रिंसिपल की उनकी कार्यशैली और टाइम मैनेजमेंट की भूरी भूरी प्रशंसा की।

राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम समापन हुआ।

error: Content is protected !!