गुरुग्राम, 20 अप्रैल 2023 – दिनांक 04.04.2023 को पुलिस थाना डी.एल.एफ. फेज-2, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने एक लिखित शिकायत दी कि इसने 38 आकाश नीम मार्ग डी.एल.एफ फेस-2, गुरुग्राम में प्रॉपर्टी डीलर का ऑफिस किया हुआ है और इस कार्यालय में इसने राजेश कुमार नामक एक नौकर रखा हुआ था, जो दिनांक 03.04.2023 को इसके ऑफिस की मेज की दराज में रखे 12 लाख रुपए नकद व गोल्ड कॉइन चोरी करके ले गया। इस सम्बन्ध में धारा 381 भा.द.स. के तहत अभियोग अंकित किया गया। पुलिस थाना डी.एल.एफ फेस-2, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीङित के कार्यालय से चोरी करने वाले आरोपी नौकर राजेश पासवान को कल दिनांक 19.04.2023 को नजदीक इफ्को चौक से काबू किया गया व आरोपी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके 05 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया। पुलिस हिरासत रिमाण्ड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ करते हुए बरामदगी की जाएगी। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation फर्जी खाता खुलवाकर करीब 1 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार………. अंत्योदय मेलों के चौथे चरण से पहले की जा रही है नोडल टीम की प्री – मेला काउंसलिंग : एडीसी