कब्जा से 1 मोबाइल, 2 SIM बरामद व खाता में 8717714 रुपए फ्रीज कराये गए। गुरुग्राम : 20 अप्रैल 2023 – दिनांक 27.03.2023 को एक शिकायत पुलिस थाना साईबर क्राइम पूर्व, गुरुग्राम में प्राप्त हुई जिसमें शिकायतकर्ता ने इसकी मेल ID हैक करके इनकी कंपनी के कर्मचारी से 8717714 रुपए इन्वेस्ट कराने के नाम पर कोटक महिंद्रा बैंक के खाता में धोखाधड़ी से ट्रांसफर करवाना बतलाया। इस शिकायत पर अभियोग संख्या 69 दिनांक 18.04.2023 U/s 419, 420 IPC & 66, 66D IT Act थाना साईबर क्राइम पूर्व, गुरुग्राम अंकित किया गया। थाना साईबर क्राइम पूर्व गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कारवाई करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किए गए कोटक महिंद्रा बैंक के खाताधारक मनोहर अप्पम नामक आरोपी को विशाखापटनम, आंध्र प्रदेश से काबू किया। इसके कब्जा से वारदात में प्रयोग की गई SIM व मोबाईल फोन को बरामद किया गया तथा धोखाधड़ी से ठगी गई राशि 8717714 रुपए को अकाउंट में फ्रीज कराया गया। श्री प्रियांशु दीवान सहायक पुलिस आयुक्त साईबर अपराध गुरुग्राम ने बतलाया कि उपरोक्त आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अभियोग में शिकायतकर्ता/पीड़ित की मेल ID हैक करके उसकी कंपनी के कर्मचारियों को इन्वेस्ट करने के नाम पर 8717714 रुपए कोटक महिंद्रा बैंक के खाता में भेजने बारे निर्देशित किया, जिस पर उसकी कंपनी के कर्मचारी ने उपरोक्त राशि को ट्रान्सफर कर दिया। आरोपी को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश किया जाएगा। अभियोग अनुसन्धानाधीन है। Post navigation गुरुग्राम साइबर पुलिस द्वारा छात्रो के साथ साइबर अपराध जागरूकता की पहल (साइबर चैम्प) 12 लाख रुपए, आभूषण चोरी करने वाला आरोपी नौकर गिरफ्तार