राशन डिपो होल्डर को धमका कर वसूल रहा था 2 हजार रुपए, विजिलेंस ने रंगे हाथ पकड़ा

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग मण्डी अटेली में निरीक्षक के पद पर कार्यरत एक अधिकारी को एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने एक राशन डिपो धारक से 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर डिपो धारक को धमकाकर रुपए वसूल रहा था। उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव खैरानी निवासी चन्की नामक व्यक्ति के पास राता खुर्द व गांव खैरानी का राशन डिपो है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में कार्यरत निरीक्षक नीरज कुमार यादव ने पिछले काफी दिनों से डिपो होल्डर पर दबाव बनाया हुआ था कि या तो खर्चा पानी देते रहना वरना उसका एक डिपो को बन्द कर दिया जाएगा। इसी दबाव में डिपो होल्डर ने पहले भी एक-दो बार 1000 रुपये की राशि उक्त निरीक्षक को दी थी, लेकिन बार-बार दबाव से परेशान करने के कारण डिपो होल्डर ने इसकी शिकायत विजिलेंस टीम को की। टीम ने रूपरेखा तैयार करके उक्त निरीक्षक को 2000 रुपये की रिश्वत की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने छापामारी कर निरीक्षक नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

डिपो धारक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दी। इस मामले में अमित शर्मा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया जिसके बाद छापा मारकर इंस्पेक्टर को पकड़ा गया।

विजिलेंस इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा ने बताया कि इससे पूर्व भी खाद्य आपूर्ति विभाग का इंस्पेक्टर नीरज 2017 में 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा जा चुका है।

error: Content is protected !!