गुरुग्राम, 17 अप्रैल 2023 – पुलिस कमिश्नरेट, गुरुग्राम में ERV की गस्त को प्रभावी बनाने के लिये ई-बीट प्रणाली से जोडा गया है। आमजन के हित को ध्यान में रखते हुए श्री नीतीश अग्रवाल IPS पुलिस उपायुक्त पूर्व व श्री संजीव बल्हारा ACP सदर गुरुग्राम द्वारा पुलिस ERV पर तैनात पुलिसकर्मियों को विभिन्न प्रकार से प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित करने के हर संभव प्रयास किए जाते रहे है, इसी क्रम में सभी ERV पर तैनात पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण दिलाया दिलाने के उदेश्य से आज दिनांक 17.04.2023 को पुलिस लाईन, गुरुग्राम में करीब 250 से अधिक ERV पर तैनात पुलिसकर्मियों को फोर्टिस हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षिण दिया गया।

प्रशिक्षिण सत्र के दौरान ERV पर तैनात पुलिसकर्मियों को ह्दयाघात/दुर्घटना होने पर किए जाने वाले उपचार बारे प्रशिक्षिण दिया गया, ताकि ERV पर तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के दौरान आमजन की अच्छे से सहायता कर सके। बिना किसी देरी के एंबुलेंस को नजदीकी हॉस्पिटल में ले जाने के साथ ही पुलिसकर्मियों को पीड़ित को प्राथमिक उपचार देना सिखाया गया, ताकि पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सके। यह प्रशिक्षिण फोर्टिस हस्पताल के डाॅक्टर हरमीत सिंह की टीम द्वारा दिया गया। प्रशिक्षिण सत्र में गुरुग्राम पुलिस के जिला पूर्व तथा मानेसर के ERV ने भाग लिया। इस अवसर पर निरीक्षक राकेश कुमार तथा अन्य चिकित्सक व पुलिस कर्मचारी हाजिर रहे।

error: Content is protected !!