गुरुग्राम – जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम द्वारा आज दिनांक 17अप्रैल 2023 को मानेसर सेक्टर 4 स्थित कंपनी  पेटर्स सर्जिकल  में उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव व अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के दिशा निर्देशन पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव विकास कुमार के मार्गदर्शन  पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का नेतृत्व जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक ने किया। 

सचिव विकास कुमार ने संदेश दिया कि व्यक्ति का रक्त ही व्यक्ति को देता जीवन दान क्योंकि व्यक्ति के खून की कमी व्यक्ति के खून से ही पूरी होती है। इसलिए हम सबको समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि इसीलिए रेडक्रॉस अनेक रक्तदान शिविर लगवाकर रक्त संग्रहण करने का काम करती है ताकि कोई भी आपातकालीन स्थिति में रक्त की कमी न रहे।

कैम्प को सफल बनाने में रेडक्रॉस सोसायटी की टीम से शयामा राजपूत ,भीम शर्मा एवं संत भगत सिंह जी महाराज  चैरिटेबल हॉस्पिटल फरीदाबाद ब्लड बैंक की टीम तथा रक्त दाताओं आदि का विशेष योगदान मिला।

error: Content is protected !!