-गांधी नगर गली नंबर-11 में जनसंपर्क अभियान में कही यह बात -गुरुग्राम को लेकर अपने विजन लोगों से सांझा किया गुरुग्राम। मेरी अपील…जल का सीमित उपयोग, ई-वाहनों का अधिक से अधिक प्रयोग करके हम अपने गुरुग्राम को बेहतर बना सकते हैं। पानी का स्तर बहुत नीचे जा चुका है। जितना पानी हम व्यर्थ करेंगे, यह उतना ही घटता जाएगा। अगर सदुपयोग करेंगे तो अपने भविष्य को सुरक्षित कर लेंगे। यही बात पर्यावरण की है। अगर हम अपने पर्यावरण को आज सुरक्षित कर लेंगे तो अगली पीढिय़ों को हम स्वच्छ वातावरण और बेहतर जीवन दे पाएंगे। यह बात पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने यहां गांधी नगर में कही। गांधी नगर की गली नंबर-11 में जनसंपर्क अभियान के दौरान नवीन गोयल ने गुरुग्राम के लिए अपना विजन भी सांझा किया और गुरुग्राम की जनता अपने लिए, अपने शहर के लिए क्या कर सकती है इसके प्रति भी जागरुक किया। उन्होंने कहा कि पानी और पर्यावरण को सुरक्षित रखना बेहद ही जरूरी हो गया है। पॉलीथिन पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इसकी जगह कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें। ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर उनका परिवार के सदस्य की तरह पालन-पोषण करें। उन्होंने कहा कि चाहे हम घर पर हों या कहीं बाहर। हमें पानी का सदुपयोग करना चाहिए। कहीं अगर नल खुला हो तो उसे बंद कर दें। अपने घरों, संस्थानों से लीकेज ठीक कराएं। कभी भी वाश बेसिन की टूंटी चलाकर हाथों पर साबुन ना लगाएं, इससे कई लीटर पानी व्यर्थ हो जाता है। जब हाथ धोएं तभी टूंटी चलाएं। ऐसे छोटे-छोटे प्रयासों से हम बहुत बड़ा काम कर सकते हैं।नवीन गोयल ने कैनविन फॉउंडेशन के नए अस्पताल के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि हम अपने पॉलीक्लिनिक और आरोग्य रथ जैसी मुहिम से स्वस्थ समाज के निर्माण में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। आरोग्य रथ से मात्र 20 रुपये में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे हैं। लोगों को न्यूनतम दरों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले, यही कैनविन फॉउंडेशन का लक्ष्य है। इस अवसर पर सुरेंद्र कुंडू, नरेश गोयल, ओमप्रकाश, भाजपा नेता सोमदत्त जांगड़ा, रोडवेज कर्मचारी यूनियन प्रधान सुरेश यादव, दिनेश यादव, राजपाल फौजी, गौतम वशिष्ठ, करमबीर कटारिया, राजेन्द्र सिंह पूर्व एसएचओ, अजय अग्रवाल, सन्दीप सोनी, अमित, रामेश्वर, रतनलाल, प्रीतम, भारतवीर व अन्य काफी लोग मौजूद रहे। Post navigation हितेश कुमार मीणा ने संभाला गुरुग्राम के एडीसी व एचएसवीपी के प्रशासक का कार्यभार सेक्टर 22 व मुल्लाहेड़ा गांव में सीवर का पानी बना गलियों की शान, निगम अधिकारियों को बधाई !