गुरुग्राम में विकासात्मक कार्यों को गति देने के लिए किया जाएगा हर संभव प्रयास: हितेश कुमार मीणा, एडीसी गुरुग्राम मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना सहित सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाना रहेगी प्राथमिकता गुरुग्राम, 16 अप्रैल। आईएएस हितेश कुमार मीणा ने शनिवार को जिला में एडीसी व एचएसवीपी के प्रशासक का कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान एडीसी मीणा ने कहा कि गुरुग्राम में विकासात्मक कार्यों को गति देने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। आगामी दिनों में हर विभाग के साथ बैठक कर विभागों के भीतर चलने वाले विकासात्मक कार्यों के बारे में समीक्षा की जाएगी। इसके बाद की गुरुग्राम में भविष्य में क्या नए प्रयास किए जा सकते हैं। इसके बारे में रूपरेखा बनाई जाएगी। एडीसी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गरीब व्यक्तियों के जीवन उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना भी शामिल हैं। इस योजना के तहत अत्यंत गरीब लोगों की आय बढ़ाने के लिए सरकार उनकी योग्यता व रूचि अनुसार स्वरोजगार अपनाने हेतू ऋण प्रदान करती है। अप्रैल माह के अंत से चौथे चरण के मेले आयोजित किए जाएंगे, जिनमें परिवार पहचान पत्र के आधार चिहिन्त किए गए ऐसे परिवारों को बुलाया जाएगा, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रुपए है। सरकार का प्रयास है कि एक परिवार की कम से कम एक लाख 80 हजार रुपए वार्षिक आय होनी चाहिए, इसी के चलते भेड़-बकरी-पशुपालन, किरयाणा स्टोर, ब्यूटी पार्लर, सिलाई-कढ़ाई आदि कार्य शुरु करने के लिए आसान किस्तों पर ऋण प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के साथ-साथ उनका प्रयास रहेगा कि विकासपरक योजनाओं में तेजी लाई जाए। वहीं आमजन की परिवार पहचान पत्र से जुड़ी शिकायतों का भी त्वरित निपटान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गांवों में अनेक निर्माण संबंधित कार्य करवाए जाते हैं। विकास कार्यों में तेजी के साथ-साथ निर्माण सामग्री में गुणवत्ता का सही होना जरूरी है, इसके लिए पूरी निगरानी बरती जाएगी। एडीसी हितेश कुमार मीणा वर्ष 2019 बैच के आईएएस हैं। उन्होंने बताया कि आईआईटी बीएचयू से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक, आईआईटी दिल्ली से ट्रांसपोर्ट इंजीनियरिंग में एमटेक व एनएलयू दिल्ली से एलएलएम(प्रो) की डिग्री हासिल की है। गुरुग्राम में एडीसी व एचएसवीपी के प्रशासक के पद पर नियुक्ति से पहले वे पलवल में एडीसी व डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। इनकी धर्मपत्नी रेणू सोगन वर्ष 2019 बैच की आईएएस हैं और वर्तमान में जिला नूहं में बतौर एडीसी व डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर के पद पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। Post navigation उत्कल दिवस के बाद अब गुरुग्राम को स्वच्छ बनाने में सहयोग देंगे ओडि़शी मेरी अपील…जल का सीमित उपयोग, ई-वाहनों का करें प्रयोग: नवीन गोयल