गुड़गांव,12 अप्रैल 2023 : एसजीटी यूनिवर्सिटी गुरुग्राम ने आज एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए। यह एमओयू एसजीटी यूनिवर्सिटी के फार्मेसी कॉलेज एवं एकम्स फार्मास्युटिकल के बीच साइन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों के लिए अनुभवात्मक शिक्षा, व्यावहारिक प्रशिक्षण, इंटर्नशिप, अनुसंधान परियोजनाओं और प्लेसमेंट के अवसरों के लिए एक संसाधन केंद्र बनाना है। एसजीटी विश्वविद्यालय से एकम्स को यह उम्मीद है कि जो दवाइयाँ भारत सरकार बाहर से आयात करती हैं उन दवाइयों को दोनों संस्थाओं के आपसी सहयोग से बनाया जा सकता है।

इस मौके पर एसजीटी विश्वविद्यालय की ओर से एसजीटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ओपी कालरा, प्रो-चांसलर डॉ. राकेश शर्मा, प्रो वाइस चांसलर (एकेडमिक्स) डॉ. विकास धवन, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अतुल नासा, और एसजीटी कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रिंसिपल डॉ. विजय भल्ला उपस्थित थे। समारोह में एकम्स फार्मास्यूटिकल्स के प्रतिनिधि डी.सी. जैन, आरुषि जैन और संजय शर्मा भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर डॉ. ओपी कालरा ने कहा कि यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों के लिए एक पूर्ण विकसित फार्मेसी लैब खोल सकते हैं जिसमें विद्यार्थी अपने परिसर में शोध कार्य कर सकते हैं।

डॉ अतुल नासा ने कहा कि जब वो दिल्ली में ड्रग कंट्रोलर के तौर पर कार्यरत थे तब उन्होंने कंपनी के उत्पादों के 15 से 20 सैम्पल एकम्स में भेजे थे जिसका रिजल्ट 100% की पास दर पर था।

error: Content is protected !!