गुरुग्राम : 12 अप्रैल 2023 – ऑपरेशन “मुस्कान” के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा आज दिनाँक 12.04.2023 को 10 लड़के व 10 लड़कियों सहित कुल 20 बच्चों को रेस्क्यू किया गया, पुलिस टीम द्वारा इन बच्चों गुरुग्राम के अलग-अलग स्थानों से रेस्क्यू किया गया। पुलिस आयुक्त महोदया, गुरुग्राम के निर्देशन में गुरुग्राम पुलिस द्वारा कार्य करते हुए इस अभियान के दौरान अब तक कुल 87 बच्चों को रेस्क्यू किया जा चुका है। गुरुग्राम पुलिस द्वारा इन सभी बच्चों को बाल-कल्याण विभाग के माध्यम से उचित दिशा निर्देश देकर उनके अभिभावकों के हवाले किया गया। पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के आदेशानुसार चलाई जा रही ऑपरेशन “मुस्कान” का मुख्य उद्देश्य लावारिस/गुमशुदा बच्चों को ढूंढ कर उनके अभिभावकों से मिलाना है। Post navigation रेडक्रॉस सोसाइटी ने किया टीबी मुक्त भारत-टीबी मुक्त गुरुग्राम कार्यक्रम एसजीटी यूनिवर्सिटी ने एकम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड के साथ किया एमओयू साइन