गुरुग्राम, 12 अप्रैल 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए लक्ष्य टीबी मुक्त भारत 2025 के तहत जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम में उपायुक्त निशांत यादव और एडीसी विश्राम मीणा के नेतृत्व में सचिव विकास कुमार और सीएमओ वीरेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में टीबी मुक्त भारत-टीबी मुक्त गुरुग्राम कार्यक्रम रेड क्रॉस सोसायटी परिसर में आयोजित किया गया। जिसके तहत टीबी रोगियों को प्रोटीन युक्त पोषण आहार वितरित किया गया। जिला रेड क्रास सोसाइटी के प्रांगण में कार्यक्रम में लगभग 50 से ज्यादा टीबी रोगी और उनके पारिवारिक जन बुलाए गए थे। टीबी रोग विशेषज्ञ एवं डिप्टी सीएमओ डा. केशव ने टीबी रोग को फैलने से रोकने के लिए कारगर उपाय करने की जानकारी दी। उन्होंने एचआईवी व कुष्ठ रोगों के बारे में भी जागरुक किया। जिला रेड क्रॉस सचिव विकास कुमार द्वारा मरीजों को पोषण आहार भी वितरित किया गया। सभी मरीजों को यह संकल्प लिया कि वह टीबी रोग की सही जानकारी यहां से लें। सचिव विकास कुमार ने टीबी मुक्त भारत टीबी मुक्त गुरुग्राम कार्यक्रम की घोषणा की। उस पर जिले की सभी संस्थाओं को साथ मिलकर कार्य करने के लिए आह्वान। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिले को टीबी मुक्त और नशा मुक्त बनाने के लिए सभी समाज सेवी संगठनों को समाज सेवी संस्थाओं को और समाज सेवी व्यक्तियों को एक साथ मिलकर एक युद्ध स्तर पर कार्य करने की आवश्यकता है। इसलिए आओ हम सभी एक साथ मिले और अपने शहर के लिए कुछ अच्छा करें। जिला टीबी प्रोजेक्ट में कोर्डिनेटर रोहिताश शर्मा द्वारा समाज के लोगों को जागरूक कैसे किया जाए, इस बारे में जानकारियां द्वारा दी गई। रोहिताश शर्मा ने कहा कि अपने आसपास के कम से कम 10 परिवारों को बताएं। उनके साथ सही जानकारियां सांझा करें। किसी को कोई प्रॉब्लम मिलती है तो वह नजदीकी डीएमसी या पीएचसी उनको लेकर जाएंगे। शाम सवेरे संस्था से रवि लोहिया ने भी कार्यक्रम में सहयोग किया। वे समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर व अन्य सामाजिक गतिविधियों में भाग लेते रहते हैं। इस अवसर पर टीबी प्रोजेक्ट कार्यक्रम में सुषमा, विनीता पीटर, मंजू शर्मा, कविता सरकार, संजय के अलावा टीबी प्रोजेक्ट से जुड़े एनजीओ के काउंसल भी मौजूद रहे। Post navigation मई में गडकरी करेंगे द्वारका एक्सप्रेस वे का निरीक्षण – राव इंद्रजीत ऑपरेशन “मुस्कान” में गुरुग्राम पुलिस द्वारा आज 20 बच्चों को किया रेस्क्यू